अफसरों -कर्मचारी नेताओं में बढ़ा टकराव
कल से अनशन करेंगे सफाई कर्मी
गाजियाबाद। सफाईकर्मियों की हड़ताल खत्म होने के बजाय और उग्र होती जा रही है। सफाईकर्मियों ने मंगलवार को कई कालोनियों में कूड़ा फेंका और बृहस्पतिवार से आमरण अनशन की चेतावनी दी। इसके अलावा अफसरों के आवासों के सीवर सीज करने की भी घोषणा की है। उधर, रात में कूड़ा उठाने वाले वाहनों के पुलिस के कब्जे में होने और अफसरों के आवासों पहरा होने से कर्मचारी वहां कूड़ा नहीं डाल पाए। ऐसे में दोनों पक्षों के बीच टकराव बढ़ने से सफाईकर्मी नेताओं पर पुलिस कार्रवाई की आशंका और गहरा गई है। मंगलवार को छठे दिन तड़के तीन बजे सफाई कर्मी नेता दर्जनों साथियों के साथ कूड़ा उठाने वाली गाड़ी निकालने गैराज पहुंचे, लेकिन वहां पुलिस का पहरा था। इसके बाद सफाईकर्मी नेता अशोक गहलोत के नेतृत्व में विजयनगर और प्रताप विहार कालोनी में सड़कों पर कूड़ा फेंका गया। संगठन के प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रदीप चौहान केहस्तक्षेप पर इन्हें रोका गया।