एनआरएचएम घोटाला
गाजियाबाद । राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत मेडिकल उपकरणों और फर्नीचर की खरीद-फरोख्त में हुए करोड़ों के घोटाले में फंसे यूपी के पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा समेत 9 आरोपी मंगलवार को सीबीआई की विशेष कोर्ट में पेश हुए। डासना जेल से इन्हे सुरक्षा में सीबीआई के विशेष न्यायाधीश डा. एके सिंह की कोर्ट में पेश किया गया। न्यायाधीश ने उनकी न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ा दी।
सीबीआई टीम पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा और विधायक आरपी जायसवाल को लेकर गाजियाबाद स्थित सीबीआई विशेष न्यायाधीश डा. एके सिंह की कोर्ट पहुंची। इस मामले के अन्य आरोपी जल निगम कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन लखनऊ के प्रोजेक्ट मैनेजर बीएन श्रीवास्तव, रेजीडेंट इंजीनियर बीएनराम यादव, एकाउंटेंट जेके सिंह, जल निगम केएमडी पीके जैन, कटार सिंह, और कारोबारी नरेश ग्रोवर व आरके सिंह को भी पेश किया। सीबीआई के वरिष्ठ लोक अभियोजक एस. इस्लाम कोर्ट में मौजूद रहे। मामले में अगली पेशी 29 मई को होगी।