गाजियाबाद। पटेलनगर द्वितीय में मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे बाइक सवार दो बदमाश सरेआम शहर के वकील दिनेश गोगिया की पत्नी के कुंडल नोचकर फरार हो गए। लोगों ने झपटमारों का काफी दूर तक पीछा भी किया, मगर वे हत्थे नहीं चढ़े। इस बाबत सिहानी गेट कोतवाली में तहरीर दी गई है।
लुटेरों का निशाना बनी मीनू गोगिया ने बताया कि वह पटेलनगर द्वितीय डी-127/बी में रहती हैं। उनके पति दिनेश कुमार गोगिया एडवोकेट हैं। वारदात के वक्त वह अपने बेटे को छबीलदास पब्लिक स्कूल से लेकर पैदल घर लौट रही थी। पटेलनगर द्वितीय में डॉ. केएम सिंह के क्लीनिक के पास एक बदमाश खड़ा था, जिसने सफेद कमीज और पैंट पहनी हुई थी। उसने अचानक उन पर हमला बोला और उनके कानों से दोनों कुंडल खींच लिए और बाइक स्टार्ट कर खड़े अपने साथी के साथ भागने लगा। उन्होंने शोर मचाया, जिसे सुनकर आसपास के लोग आ गए। वे बदमाशों के पीछे दौडे़, लेकिन लुटेरे रफूचक्कर हो गए। मीनू ने बताया कि कुंडल करीब 10 ग्राम सोने के थे। उन्होंने दोपहर 2:57 बजे 100 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। सिहानी गेट थानेदार वीरेंद्र सिंह ने बताया कि स्नेचर की तलाश जारी है।