अफसरों की उदासीनता के खिलाफ दूसरे दिन भी धरना
वसुंधरा। पॉलीथिन प्रतिबंध की मांग को लेकर पर्यावरण जागरूक समिति की ओर से अटल चौक पर धरना मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। दूसरे दिन सदस्यों ने अधिकारियों की अनदेखी के चलते धड़ल्ले से बिक रही पॉलीथिन पर नाराजगी जताई। साथ ही पंफलेट बांटकर पॉलीथिन से होने वाले नुकसान के बारे में बताया। विशिष्ट सदस्य मेजर जनरल एजेबी जैनी ने कहा कि गाजियाबाद शहर में कचरा डालने को कोई जगह नहीं है। अगर अधिकारी ठोस और जैविक कचरे के निस्तारण के लिए अलग-अलग डंपिंग ग्राउंड बना देते हैं तो जहां-तहां फैले कचरे से हद तक निजात मिलेगी। साथ ही प्रदूषण का स्तर भी घटेगा।
समिति के सचिव करतार सिंह ने कहा कि जब तक पॉलीथिन प्रतिबंध को सख्ती नहीं होगी, तब तक इसके इस्तेमाल पर रोक नामुमकिन है। धरना में आरपी बंसल, सुभाष प्रधान, हरीश चंद्र सक्सेना, अशोक पांडेय, नगेंद्र नागर, पुष्पलता सक्सेना, अशोक त्यागी, सुचेता अग्रवाल, एसएन शर्मा एमपी जैन शामिल रहे।