अधिकतम तापमान 36.9
डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान 25.1 डिग्री सेल्सियस
इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट के मुताबिक दो दिनों तक बादल छाए रहेंगे। गरज के साथ बारिश का अनुमान है। अधिकतम पारा 35 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा।
मौसम का बदला मिजाज कहीं खुशी, कहीं गम लेकर आया है। पारा गिरने से लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली है। मौसम खुशनुमा हुआ है। दोपहर में वीरान हो जाने वाले बाजारों में रौनक है। हालांकि दूसरा पहलू बेचैन करने वाला है। पारा गिरने से लोगों की सेहत बिगाड़ रही है। फसलें भी प्रभावित हुई हैं। मरीजों की संख्या बढ़ी है। ऐसे में सावधानी बरतने की जरूरत है। हल्की सी लापरवाही भारी पड़ सकती है।
पारा 40 के पार, हांफ रहा पावर कारपोरेशन
गाजियाबाद। तेज और चिलचिलाती धूप ने लोगों का पसीना तो निकाल ही रखा है, पावर कारपोरेशन भी कड़ी धूप झेलने की स्थिति में नहीं है। महानगर में 40 डिग्री सेल्सियस की सीमा पार कर चुके तापमान से विद्युत उपकरण हांफने लगे हैं। स्थिति यह है कि उपकरणों के करंट ले जाने की क्षमता घट गई है। उस पर बढ़ता लोड आफत बना हुआ है। ऐसे में महानगर में बड़े पैमाने पर विद्युत संकट गहरा गया है।
तापमान चढ़ते ही उपकरण अपनी क्षमता के अनुरूप करंट वहन नहीं कर पा रहे हैं। ट्रांसमिशन के विद्युत सब स्टेशन राठी, लालकुंआ और मोरटा की कुल क्षमता 300 एमवीए है, जबकि पारा अधिक होने के चलते सिर्फ 270 एमवीए की क्षमता ही इस्तेमाल हो पा रही है। मौजूदा स्थिति ये है कि ट्रांसफार्मर, कंडक्टर, 33 केवीए, 11 केवीए और 400 केवीए विद्युत लाइनों की क्षमता में 10 फीसदी की कमी हो गई। वहीं, शहर में बिजली की मांग बढ़ने से लोड दोगुना हो चुका है।