जीडीए में जाम के खात्मे के लिए पुलिस के उपायों पर हुआ मंथन
अवैध कट होंगे बंद
यूपी गेट से मोहननगर तक अवैध कटों को बंद करने के लिए बनेंगे यू-टर्न। मंगलवार को अधिकारी शुरू करेंगे यू-टर्न निर्माण के लिए जगह का चयन।
एनएच-58 पर टी-प्वाइंट सुधार के साथ सड़क चौड़ीकरण का भी प्रस्ताव
ऑटो-बसों की धमाचौकड़ी खत्म करने के लिए तय होंगे स्टैंड। 16 रूट हुए निर्धारित। आरटीओ, नगर निगम के अधिकारी मिलकर करेंगे स्टैंड की जगह का निर्धारण। जल्द शुरू होगा संयुक्त सर्वे।
गाजियाबाद। सुगम यातायात के लिए हिंडन नदी पर एक नया पुल बनाने का प्रस्ताव है। पुल से आवास-विकास की सिद्धार्थ विहार योजना समेत इंदिरापुरम, इंदिरापुरम एक्सटेंशन, वसुंधरा आदि क्षेत्रों की आबादी को फायदा होगा। चार लेन का यह पुल हिंडन पर प्रताप विहार और कनावनी के बीच बनाने की योजना है। सोमवार को पुलिस की कार्ययोजना पर मंथन के लिए जीडीए में हुई बैठक में इस पर सहमति बनी। मोहन नगर, हापुड़ चुंगी और मेरठ तिराहे पर भी फ्लाईओवर की संभावनाओं के परीक्षण की बात हुई है। मंगलवार से ही कार्ययोजना पर अमल शुरू हो जाएगा।
शहर को जाम मुक्त करने के लिए पुलिस विभाग ने एक कार्ययोजना बनाई थी। डीएम अपर्णा उपाध्याय ने जीडीए उपाध्यक्ष को कार्ययोजना की प्रति भेजी थी।
डीएम ने पुलिस विभाग द्वारा दिए गए सुझावों का प्राधिकरण स्तर पर तकनीकी परीक्षण कराने और कार्ययोजना को अमल में लाने पर विचार करने की बात कही थी। इसी क्रम में यह बैठक हुई।
सोमवार को जीडीए उपाध्यक्ष संतोष यादव की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में प्राधिकरण, एडीएम सिटी, एसपी ट्रैफिक, सेतु निगम, नगर निगम, पीडब्लूडी और सेतु निगम के अधिकारी भी मौजूद रहे।