गाजियाबाद। कविनगर थाने की पुलिस ने फिर दो लेडी थीफ को उनके तीन चोर साथियों संग गिरफ्तार किया है। बंद घरों में चोरी करने वाले इस गैंग के पास से पुलिस ने तीन तमंचे, दो मोबाइल, एक डिजिटल कैमरा, दो सोने की चेन, चांदी की दो जोड़ी पाजेब, एक जोड़ी सोने की झुमकी, दो जोड़ी टॉप्स, तीन घड़ियां और 1900 रुपये बरामद किए हैं। इस गिरोह के दो साथी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।
एसएसपी प्रशांत कुमार ने सोमवार को एक प्रेस कान्फ्रेंस में बताया कि पकड़े गए चोरों में राजकुमारी सिहानी गेट के कृष्णानगर मोहल्ले की रहने वाली है। गुड्डी मेरठ टीपी नगर की निवासी है जबकि जगदीश और संतराम साहिबाबाद में और विक्रम हिंडन विहार में रहता है। मूल रूप से विक्रम अलीगढ़, संतराम मेरठ और जगदीश टीकमगढ़ जिले के निवासी हैं।
इन्हें कविनगर, सी-ब्लाक में चोरी की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया गया। इनके फरार साथियों में मुखलाल उर्फ मुकेश मेरठ टीपी नगर और शेषनाथ कृष्णानगर में रहता है। कप्तान ने बताया कि यह गिरोह रेकी कर बंद मकान तलाशता था और फिर वारदात को अंजाम देता था। पकड़े गए गिरोह के सदस्यों ने 100 से ज्यादा वारदात करना स्वीकार किया है। इस गिरोह ने हाल ही में कविनगर के राजनगर, लालकुआं और सेक्टर-10 में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था।