लैपटाप के बैग में मिला 315 बोर का तमंचा
इंदिरापुरम। वैशाली मेट्रो स्टेशन पर रविवार रात एक अकाउंटेंट को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी लैपटॉप बैग में तमंचा रखकर ले जा रहा था। एंट्री करते वक्त वह चेकिंग के दौरान धरा गया। इंदिरापुरम पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना के बाद डीएमआरसी ने एनसीआर के सभी स्टेशनों पर हाई अलर्ट जारी कर दिया है। सीआईएसएफ को सुरक्षा सख्त करने के निर्देश दिए गए हैं।
इंस्पेक्टर इंदिरापुरम ने बताया कि बीती रात वैशाली मेट्रो स्टेशन से पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी संजीव कौशिक गुड़गांव की एक निजी कंपनी में अकाउंटेंट है और गाजियाबाद के विवेकानंद नगर का रहने वाला है। वह लैपटॉप बैग में 315 बोर का तमंचा छिपाकर ले जा रहा था। चेकिंग प्वाइंट पर बैग स्कैन होते सीआईएसएफ के जवान ने तमंचा देखा। उसने आरोपी अकाउंटेंट को हिरासत में लेकर उच्चाधिकारियों को सूचित किया। इसके बाद युवक से घंटों सघन पूछताछ की गई। एसएचओ का कहना है कि मामले में संजीव के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।