कुली, वेंडर और दुकानदार रखेंगे संदिग्धों पर नजर, विशेष टीमें बनाई
गाजियाबाद। ट्रेन और प्लेटफार्म पर बढ़ती चेन स्नेचिंग और जहरखुरानी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जीआरपी ने रणनीति तैयार की है। लोकल स्तर पर विशेष टीमों का गठन किया गया है। इसमें जीआरपी जवानों के साथ ही कुलियाें, वेंडरों और दुकानदारों को भी शामिल किया गया है। ये टीम ट्रेनों के साथ ही प्लेटफार्म पर भी इंटेलीजेंस टीम की तरह संदिग्धों पर नजर रखेगी।
जीआरपी ने इस टीम को सभी थानों के नंबर भी मुहैया करवा दिए हैं ताकि वे किसी भी संदिग्ध की जानकारी तत्काल नजदीकी थानेे को दे सकें। टीम के सदस्य ट्रेन में और प्लेटफार्म पर यात्रियों को जागरूक भी करेंगे। जीआरपी जवान उनकी मदद करेंगे। यह गतिविधि गोपनीय ढंग से होगी ताकि बदमाशों को भनक न लगे।
टीम ऐसे करेगी काम
ट्रेन में वेंडर संदिग्धों पर निगाह तो रखेंगे लेकिन उन पर लोगों को जागरूक रखने की जिम्मेदारी भी होगी। इस अभियान में महिलाओं पर खास तौर पर फोकस रहेगा क्योंकि उन्हें आसानी से शिकार बनाया जाता है। स्टेशन पर यही जिम्मेदारी कुलियों की होगी। इसी तरह दुकानदारों के जिम्मे होगा कि वे ऐसे लोगों पर निगाह रखें जो काफी देर तक अकारण स्टेशन पर या परिसर के अंदर संदिग्ध हालत में टहलते-घूमते दिखाई देते हैं।
अधिकारी बोले
जीआरपी एसएसआई पंकज लवानिया ने बताया कि स्नेचिंग और जहरखुरानी पर अंकुश लगाने को जवानों के साथ टीम में कुलियों, वेंडरों और विश्वसनीय दुकानदारों को शामिल किया गया है। हाल ही में हापुड़, गढ़, पिलखुवा, सहिबाबाद और गाजियाबाद थाना प्रभारियों की मीटिंग में यह निर्णय लिया गया। मीटिंग में कुली, वेंडरों और दुकानदारों को भी बुलाया गया था। सहयोग के लिए आगे आने विश्वसनीय लोगों को ही इसमें शामिल किया गया है। रात में स्पेशल ट्रेनों में अभियान भी शुरू हो गया है।