कड़ी सुरक्षा के बीच तलवार दंपति कोर्ट में पेश
गाजियाबाद। आरुषि-हेमराज मर्डर केस में सोमवार को तलवार दंपति कोर्ट में पेश हुई। कोर्ट ने चार्ज पर बहस के लिए 16 मई की तारीख निर्धारित की है।
शुक्रवार को तलवार दंपति के वकील मनोज शिशौदिया और विजयपाल सिंह राठी ने कोर्ट में याचिका दायर कर दस्तावेजों की मांग की थी। बहस के बाद न्यायाधीश ने फैसला सोमवार तक सुरक्षित रखा था। सोमवार सुबह डासना जेल में बंद डा. नूपुर तलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच विशेष अदालत लाया गया। डा. राजेश तलवार भी कोर्ट में पेश हुए। कोर्ट ने सीबीआई को निर्देशित किया कि वह 15 मई दोपहर 2 बजे तक बचाव पक्ष को आवश्यक दस्तावेज, फोटोग्राफ, सीएफएसएल रिपोर्ट्स और सीडी की कापी कोर्ट के सामने सौंपे। सीबीआई के वरिष्ठ लोक अभियोजक आरके सैनी और बीके सिंह ने बताया कि 97 से 141 तक के गवाहों को सीबीआई कोर्ट में तलब नहीं करेगी। इन गवाहों के बयान को दर्ज भी नहीं किया गया है। मामले के प्रथम जांच अधिकारी दरोगा दाताराम नानौरिया के बयान की कापी सीबीआई ने कोर्ट के समक्ष ही बचाव पक्ष को उपलब्ध करा दी।