गाजियाबाद। एनआरएचएम घोटाले के आरोपी एसपी राम, विवेक जैन और सौरभ जैन सोमवार सुबह सीबीआई विशेष कोर्ट में पेश हुए। कोर्ट ने सभी आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उनकी अगली पेशी 28 मई को होगी।
सीबीआई टीम डासना जेल से पूर्व डीजी हेल्थ एसपी राम, दवा कारोबारी सौरभ जैन और उसके चचेेरे भाई विवेक जैन को लेकर विशेष सीबीआई न्यायाधीश डा. एके सिंह की अदालत में पहुंची। कोर्ट ने सभी को न्यायिक हिरासत में भेजते हुए सुनवाई को 28 मई की तारीख दी है। मामले में अंतरिम जमानत पाए यूपीएसआईसी के एमडी अभय कुमार वाजपेयी तारीख होने के बावजूद कोर्ट में पेश नहीं हुए। उनके वकील ने हाजिरी माफी की याचिका लगाते हुए कोर्ट को बताया कि हाईकोर्ट में तारीख के कारण अभय कोर्ट में पेश नहीं हो पाए। कोर्ट ने अभय की हाजिरी माफी स्वीकार कर ली।