गाजियाबाद। जवाहर लाल नेहरू क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित गाजियाबाद क्रिकेट लीग में सोमवार को शारदा क्रिकेट एकेडमी और एआर जिमखाना के बीच मैच खेला गया। इसमें एआर जिमखाना की टीम 3 विकेट से विजयी रही। उधर, डीएस ग्राउंड पर आयोजित अजय वालिया मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में राजवंशी क्रिकेट एकेडमी ने विहर्ष सागर एकेडमी को 131 रनों से पराजित किया। नेहरू स्टेडियम में हुए मुकाबले में शारदा एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 27.3 ओवर में 118 रन बनाए। जिमखाना के अनिल ने चार विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिमखाना की टीम ने 24.1 ओवर में 7 विकेट खोकर 119 रन बना लिए और मैच 3 विकेट से जीत लिया। वहीं, डीएस ग्राउंड पर हुए मुकाबले में राजवंशी एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 37.1 ओवर में 233 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसमें सागर कृष्णा ने 76 और देवेंदर यादव ने 46 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी विहर्ष सागर की टीम 24 ओवर में 102 रनों पर ही सिमट गई। राजवंशी की ओर से देवेंद्र यादव ने 3 विकेट लिए।