गाजियाबाद। गौतमबुद्ध प्राविधिक विवि (जीबीटीयू) की ओर से आयोजित बीटेक, बीफार्मा, बीआर्क, बीएफएडी और होटल मैनेजमेंट की सम सेमेस्टर परीक्षाएं मंगलवार से शुरू हो रही हैं। गाजियाबाद और पंचशील नगर स्थित इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी सहित विभिन्न कॉलेजों के करीब 25 हजार परीक्षार्थी इन परीक्षाओं में शामिल होंगे। मुख्य परीक्षा के लिए गाजियाबाद में 17 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। एक सेंटर बुलंदशहर में भी है। इन परीक्षाओं के आयोजन की जिम्मेदारी दो नोडल सेंटर आरकेजीआईटी और एबीईएस इंजीनियरिंग कालेज निभाएंगे।
बीटेक छठवें और आठवें सेमेस्टर की परीक्षा दोपहर 2.30-4.30 बजे और 2.30 से 5.30 बजे की पाली में होगी। परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आरकेजीआईटी के प्रशासनिक अधिकारी विपुल गोयल ने बताया कि बीटेक छठवें सेमेस्टर की परीक्षाएं मेकेनिकल और इससे संबंधित ब्रांच को छोड़कर एक जून तक चलेंगी। मेकेनिकल और इससे संबंधित ब्रांच की परीक्षा 8 जून को खत्म होगी। बीआर्क सिक्स सेमेस्टर की परीक्षा 28 मई तक, होटल मैनेजमेंट और बीफार्मा की परीक्षा 30 मई तक चलेगी। बीएफएडी 22 मई तक होगी। वहीं, बीटेक आठवें सेमेस्टर की परीक्षाएं 16 मई से शुरू होंगी। एबीईएस नोडल सेंटर के डायरेक्टर डा. एसके कंसल ने बताया कि परीक्षा को लेकर तैयारियां पूरी हैं। परीक्षा दूसरी पाली में होगी। उधर, सुंदरदीप इंजीनियरिंग कॉलेज के डायरेक्टर डा. ओपी चौधरी ने बताया कि सुंदरदीप सेंटर पर पांच कॉलेजों के स्टूडेंट्स परीक्षा देंगे। परीक्षा को लेकर सीटिंग प्लान तैयार कर लिया गया है। आइडियल इंस्टीट्यूट और श्री गणपति इंस्टीट्यूट में 8-8 कॉलेजों के स्टूडेंट्स परीक्षा देंगे।
सेंटर
एमआईटी, बुलंदशहर
एकेजी इंजीनियरिंग कॉलेज
एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज
आईएमएस इंजीनियरिंग कॉलेज
श्री गणपति इंस्टीट्यूट
सुंदरदीप इंजीनियरिंग कॉलेज
आरडी इंजीनियरिंग कॉलेज
विश्वेश्वरैया इंस्टीट्यूट
एचआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस
हाईटेक इंस्टीट्यूट
लार्ड कृष्णा इंजी. कॉलेज
एबीईएसआईटी
आइडियल
आरकेजीआईटी
काइट
बीबीडीआईटी
केईसी
एसीएमई कॉलेज