गाजियाबाद। गाजियाबाद क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित क्रिकेट लीग में शुक्रवार को आरएसबी और डीएस एकेडमी के बीच मैच हुआ। आरएसबी ने 100 रन से यह मैच जीता। अनुज चौधरी को 103 रन बनाने पर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। टॉस जीतकर डीएस ने आरएसबी को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। आरएसबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 6 विकेट पर 261 रनों का स्कोर बनाया। 262 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए डीएस टीम 40 ओवर में 9 विकेट पर 161 रन बनाकर सिमट गई। आरएसबी के देवेंद्र चौधरी ने सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए।
गाजियाबाद (ब्यूरो)। इंग्राहम क्रिकेट मैदान पर चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में थ्रीएस और यंग स्टार की टीम शुक्रवार को सेमीफाइनल में पहुंच गई। थ्रीएस ने टीपीजी को 118 रन से हराया। दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में यंग स्टार ने मेरठ को 69 रनों से पराजित किया। पहले क्वार्टर फाइनल में टीपीजी ने टास जीतकर थ्रीएस को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। थ्रीएस के खिलाड़ियों ने 169 रन का स्कोर खड़ा किया। टीपीजी की टीम 51 रन पर सिमट गई। मैन ऑफ द मैच राबिन चौधरी को दिया गया। उधर, यंग स्टार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 219 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करते हुए मेरठ 150 रन पर ढेर हो गई।