एक दिन का थाना प्रभारी नसीरपुर बनाए जाने के बाद थाने के अभिलेख चेक करती कुमारी कली सिंह।
- फोटो : FIROZABAD
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
फिरोजाबाद। मिशन शक्ति अभियान के तहत सोमवार को थाना प्रभारी नसीरपुर प्रवींद्र कुमार सिंह ने कक्षा 11 की छात्रा कुमारी कली सिंह को एक दिन का थानेदार बनाया। छात्रा ने थाने में बैठकर न सिर्फ समस्याओं को सुना अपितु थाने में अभिलेख चेक कर रोड पर वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान छात्रा ने तीन वाहनों के तथा पांच बिना मास्क वालों के चालान काटे। इस दौरान छात्रा ने राहगीरों को कोविड-19 से बचाव के उपाय बताए।
मिशन शक्ति अभियान के तहत एसएसपी सचिंद्र पटेल द्वारा बेटियों को स्वावलंबी बनाने की दिशा में पहल करते हुए एक दिन का थानेदार बनाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को थाना नसीरपुर प्रभारी प्रवींद्र कुमार सिंह ने कुमारी कली सिंह पुत्री प्रवीण कुमार सिंह को एक दिन का थानेदार बनाया। थाना प्रभारी की कुर्सी संभालने के बाद कली सिंह ने महिला हेल्पडेस्क पर आने वाली शिकायतों को सुना।
निस्तारण के लिए तत्काल टीम को मौके पर भेजा। इसके बाद हेड मुंशी कक्ष में जाकर उन्होंने अभिलेखों हिस्ट्रीशीटर, त्योहार के साथ तहसील और थाना दिवस रजिस्टर की जांच की। कंप्यूटर पर दर्ज होने वाली शिकायतों को देखा और थाने के बाहर सघन चेकिंग अभियान चलाया। वहीं बलारपुर के समीप स्थित बैंक के अंदर चेकिंग की। सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में बैंक स्टाफ से जानकारी की और बिना मास्क वाले पांच लोगों के चालान काटे।
छात्रा कली सिंह ने बताया कि उन्हें थाना प्रभारी बनकर बहुत अच्छा लगा। वह भविष्य में आईएएस अथवा आईपीएस बनकर जनता की सेवा करना चाहती हैं। उन्होंने एसएसपी सचिंद्र पटेल की पहल की सराहना की।
फिरोजाबाद। मिशन शक्ति अभियान के तहत सोमवार को थाना प्रभारी नसीरपुर प्रवींद्र कुमार सिंह ने कक्षा 11 की छात्रा कुमारी कली सिंह को एक दिन का थानेदार बनाया। छात्रा ने थाने में बैठकर न सिर्फ समस्याओं को सुना अपितु थाने में अभिलेख चेक कर रोड पर वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान छात्रा ने तीन वाहनों के तथा पांच बिना मास्क वालों के चालान काटे। इस दौरान छात्रा ने राहगीरों को कोविड-19 से बचाव के उपाय बताए।
मिशन शक्ति अभियान के तहत एसएसपी सचिंद्र पटेल द्वारा बेटियों को स्वावलंबी बनाने की दिशा में पहल करते हुए एक दिन का थानेदार बनाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को थाना नसीरपुर प्रभारी प्रवींद्र कुमार सिंह ने कुमारी कली सिंह पुत्री प्रवीण कुमार सिंह को एक दिन का थानेदार बनाया। थाना प्रभारी की कुर्सी संभालने के बाद कली सिंह ने महिला हेल्पडेस्क पर आने वाली शिकायतों को सुना।
निस्तारण के लिए तत्काल टीम को मौके पर भेजा। इसके बाद हेड मुंशी कक्ष में जाकर उन्होंने अभिलेखों हिस्ट्रीशीटर, त्योहार के साथ तहसील और थाना दिवस रजिस्टर की जांच की। कंप्यूटर पर दर्ज होने वाली शिकायतों को देखा और थाने के बाहर सघन चेकिंग अभियान चलाया। वहीं बलारपुर के समीप स्थित बैंक के अंदर चेकिंग की। सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में बैंक स्टाफ से जानकारी की और बिना मास्क वाले पांच लोगों के चालान काटे।
छात्रा कली सिंह ने बताया कि उन्हें थाना प्रभारी बनकर बहुत अच्छा लगा। वह भविष्य में आईएएस अथवा आईपीएस बनकर जनता की सेवा करना चाहती हैं। उन्होंने एसएसपी सचिंद्र पटेल की पहल की सराहना की।