फिरोजाबाद। मिड डे मील योजना के तहत बच्चों के लिए ताजी सब्जियां उपलब्ध हो सके, इसके लिए पचास विद्यालयों को प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराई जाएगी। इससे किचन गार्डन को और बेहतर किया जाएगा।
मिड डे मील योजना के तहत जनपद के 1865 विद्यालयों में एक लाख 84 हजार विद्यार्थियों को दोपहर को पका पकाया भोजन उपलब्ध कराया जाता है। विद्यालय में भोजन के लिए मौसम के अनुसार ताजी सब्जियां मिलती रही। इसके लिए सभी विद्यालय परिसर में किचन गार्डन का बनाए गए है।
विभाग की ओर से बनाएं गए किचन गार्डन में और बेहतर व्यवस्था की जा सके, इसके लिए प्राधिकरण की ओर से प्रत्येक विद्यालय को पांच हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। जनपद में पचास विद्यालयों को प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराई जानी है। इसके लिए विभाग विद्यालयों का चयन करने में लग गया है। बीएसए अंजलि अग्रवाल ने बताया कि विद्यालयों का चयन कर जल्द ही धनराशि स्थानांतरित कर दी जाएगी।