{"_id":"5-62231","slug":"Firozabad-62231-5","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0938\u094d\u0935\u0915\u0930 \u0928\u093f\u0930\u094d\u0927\u093e\u0930\u0923 : \u0918\u0930-\u0918\u0930 \u0926\u0938\u094d\u0924\u0915 \u0926\u0947\u0902\u0917\u0940 \u091f\u0940\u092e\u0947\u0902 ","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
स्वकर निर्धारण : घर-घर दस्तक देंगी टीमें
Firozabad
Published by:
Updated Thu, 11 Jul 2013 05:30 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
फीरोजाबाद। स्वकर निर्धारण को पालिका की टीमें अब घर-घर दस्तक देंगी। 15 टीमों का गठन करने के साथ ही फार्म क एवं ख मुहैया करा दिए हैं। इसमें भवन स्वामी यदि खुद ही भवन का विवरण भरना चाहे तो फार्म क भरा जाएगा यदि पालिका कर्मचारी के द्वारा फार्म भरा जाएगा तो वह फार्म ख को भरकर जमा कराएगा। सर्किल दरों के अधार पर ही गृहकर देना होगा।
पालिका की आय में इजाफा करने को अब सुहागनगरी के भवन स्वामियों की जेब और ढीली होगी। नगर पालिका ने स्वकर प्रणाली को लागू करने की तैयारी कर ली है। इसके लिए पालिकाध्यक्ष राकेश दिवाकर के निर्देश पर ईओ अनिल कुमार ने 15 टीमों का गठन कर दिया है। इन टीमों को भवन कर निर्धारण करने के लिए कैलकुलेटर के साथ ही प्रत्येक को रजिस्टर भी दिया गया है ताकि वह भवन स्वामी का नाम अंकित कर सकें। प्रत्येक टीम को प्रत्येक परिवार के हिसाब से दो फार्म मुहैया कराए गए हैं। फार्म क (भवन स्वामी को भरने के लिए) यदि भवन स्वामी स्वयं विवरण को नहीं भरता है तो कर्मचारी खुद ही फार्म ख को भरकर उक्त भवन का कर निर्धारण करने का काम करेगा। भवन स्वामी को इस दौरान करीब दो दर्जन सवालों का जवाब भी देना होगा। फार्म भरने के बाद खुद हस्ताक्षर करने होंगे। समूचे नगर के भवनों को चार भागों में बांटा गया है। इसमें नौ हजार रुपया प्रति वर्गमीटर से अधिक और 2999 प्रति वर्गमीटर से कम सर्किल दर तक शामिल हैं। स्वकर निर्धारण के दौरान भवन में बने कमरे, बरामदों, बालकनी, रसोई, स्टोर, कारपेट एरिया, गैरेज, भवन के निर्माण का प्रकार पक्का, आरसीसी छत, आरबीसी छत आदि का ब्योरा भरा जाएगा। कौन सा भवन कितने वर्ष पुराना है इसे भी फार्म में भरा जाएगा। ईओ अनिल कुमार ने बताया कि टीमों का गठन कर दिया है, स्वकर निर्धारण जनता खुद करे।
फीरोजाबाद। स्वकर निर्धारण को पालिका की टीमें अब घर-घर दस्तक देंगी। 15 टीमों का गठन करने के साथ ही फार्म क एवं ख मुहैया करा दिए हैं। इसमें भवन स्वामी यदि खुद ही भवन का विवरण भरना चाहे तो फार्म क भरा जाएगा यदि पालिका कर्मचारी के द्वारा फार्म भरा जाएगा तो वह फार्म ख को भरकर जमा कराएगा। सर्किल दरों के अधार पर ही गृहकर देना होगा।
पालिका की आय में इजाफा करने को अब सुहागनगरी के भवन स्वामियों की जेब और ढीली होगी। नगर पालिका ने स्वकर प्रणाली को लागू करने की तैयारी कर ली है। इसके लिए पालिकाध्यक्ष राकेश दिवाकर के निर्देश पर ईओ अनिल कुमार ने 15 टीमों का गठन कर दिया है। इन टीमों को भवन कर निर्धारण करने के लिए कैलकुलेटर के साथ ही प्रत्येक को रजिस्टर भी दिया गया है ताकि वह भवन स्वामी का नाम अंकित कर सकें। प्रत्येक टीम को प्रत्येक परिवार के हिसाब से दो फार्म मुहैया कराए गए हैं। फार्म क (भवन स्वामी को भरने के लिए) यदि भवन स्वामी स्वयं विवरण को नहीं भरता है तो कर्मचारी खुद ही फार्म ख को भरकर उक्त भवन का कर निर्धारण करने का काम करेगा। भवन स्वामी को इस दौरान करीब दो दर्जन सवालों का जवाब भी देना होगा। फार्म भरने के बाद खुद हस्ताक्षर करने होंगे। समूचे नगर के भवनों को चार भागों में बांटा गया है। इसमें नौ हजार रुपया प्रति वर्गमीटर से अधिक और 2999 प्रति वर्गमीटर से कम सर्किल दर तक शामिल हैं। स्वकर निर्धारण के दौरान भवन में बने कमरे, बरामदों, बालकनी, रसोई, स्टोर, कारपेट एरिया, गैरेज, भवन के निर्माण का प्रकार पक्का, आरसीसी छत, आरबीसी छत आदि का ब्योरा भरा जाएगा। कौन सा भवन कितने वर्ष पुराना है इसे भी फार्म में भरा जाएगा। ईओ अनिल कुमार ने बताया कि टीमों का गठन कर दिया है, स्वकर निर्धारण जनता खुद करे।