फीरोजाबाद। रविवार रात चोरों ने भारतीय स्टेट बैंक की रामनगर शाखा के ताले तोड़ दिए गए। हालांकि तिजोरी का ताला नहीं टूटने से वह चोरी की घटना को अंजाम नहीं सके। सुबह बैंक खोलने पर अधिकारियों और कर्मचारियों को घटना की जानकारी हो सकी। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
थाना लाइनपार क्षेत्र के मोहल्ला रामनगर में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा है। गुरुवार को बंद बैंक कर कर्मचारी और शाखा प्रबंधक प्रभाष्कर राय तीन दिन के सरकारी अवकाश पर गए थे। सोमवार सुबह करीब 10 बजे शाखा प्रबंधक कर्मचारियों के साथ बैंक खोलने के लिए पहुंचे तो मैन गेट के साथ बैंक के अंदर के ताले टूटे देख उनके होश उड़ गए। जानकारी इलाका पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शाखा प्रबंधक से तहरीर ले ली है। प्रभाष्कर राय ने बताया कि बदमाशों ने बैंक के दो स्थानों पर करीब पांच ताले तोड़े थे। तिजोरी का ताला नहीं टूटने पर सरकारी खजाना चोरी होने से बच गया। उधर थानाध्यक्ष लाइनपार का कहना है कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।