पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
फीरोजाबाद। गंदगी की समस्या से अजीज आए 60 फुटा नारायन नगर के लोगों ने रविवार को खुद नाले नालियों की सफाई शुरू कर दी। क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कि सभासद ने साफ कह दिया कि जब वोट नहीं दिया तो सफाई क्यों कराएं। लोगों ने पालिका अध्यक्ष तक से गुहार लगाई थी लेकिन कार्यवाही नहीं हुई। इससे गुस्साए लोगों ने पालिकाध्यक्ष का पुतला जलाया और नारेबाजी की।
सफाई के लिए फावड़े लेकर नाले नालियाें में उतरे लोगों का कहना था कि जब से राकेश दिवाकर पालिकाध्यक्ष बने हैं, तब से सफाई कर्मचारी क्षेत्र में नहीं आया। सफाई न होने से नालियों का पानी सड़कों पर बहता है। समस्या से निजात के लिए पालिकाध्यक्ष और क्षेत्रीय सभासद से गुहार लगाई थी। सभासद ने एक ही जवाब दिया कि वोट नहीं दिया तो सफाई कैसी। जब किसी ने नहीं सुना तो खुद ही सफाई करने का निर्णय लिया गया। कम से कम खुद सफाई कर लेंगे तो बीमारी से तो बचा जा सकता है। गंदगी के कारण क्षेत्र में मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है।
क्षेत्रीय लोगों ने यह भी निर्णय लिया कि इस कार्य के लिए एक टीम बनाई जाएगी। जो अपने स्तर से ही क्षेत्र की सफाई करेगी। शायद नगर पालिका को इस क्षेत्र की याद आ जाए और सफाई कर्मचारी को भेज दें। लोगों ने साठ फुटा रोड पर विरोध प्रदर्शन किया और पालिकाध्यक्ष का पुतला जलाया। इस दौरान संतोष, डॉ. सत्यभान, नीरज कुमार, देवेंद्र कुमार, भीमा यादव, अनार देवी, चरन देवी, सीमा देवी आदि मौजूद थीं।
फीरोजाबाद। गंदगी की समस्या से अजीज आए 60 फुटा नारायन नगर के लोगों ने रविवार को खुद नाले नालियों की सफाई शुरू कर दी। क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कि सभासद ने साफ कह दिया कि जब वोट नहीं दिया तो सफाई क्यों कराएं। लोगों ने पालिका अध्यक्ष तक से गुहार लगाई थी लेकिन कार्यवाही नहीं हुई। इससे गुस्साए लोगों ने पालिकाध्यक्ष का पुतला जलाया और नारेबाजी की।
सफाई के लिए फावड़े लेकर नाले नालियाें में उतरे लोगों का कहना था कि जब से राकेश दिवाकर पालिकाध्यक्ष बने हैं, तब से सफाई कर्मचारी क्षेत्र में नहीं आया। सफाई न होने से नालियों का पानी सड़कों पर बहता है। समस्या से निजात के लिए पालिकाध्यक्ष और क्षेत्रीय सभासद से गुहार लगाई थी। सभासद ने एक ही जवाब दिया कि वोट नहीं दिया तो सफाई कैसी। जब किसी ने नहीं सुना तो खुद ही सफाई करने का निर्णय लिया गया। कम से कम खुद सफाई कर लेंगे तो बीमारी से तो बचा जा सकता है। गंदगी के कारण क्षेत्र में मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है।
क्षेत्रीय लोगों ने यह भी निर्णय लिया कि इस कार्य के लिए एक टीम बनाई जाएगी। जो अपने स्तर से ही क्षेत्र की सफाई करेगी। शायद नगर पालिका को इस क्षेत्र की याद आ जाए और सफाई कर्मचारी को भेज दें। लोगों ने साठ फुटा रोड पर विरोध प्रदर्शन किया और पालिकाध्यक्ष का पुतला जलाया। इस दौरान संतोष, डॉ. सत्यभान, नीरज कुमार, देवेंद्र कुमार, भीमा यादव, अनार देवी, चरन देवी, सीमा देवी आदि मौजूद थीं।