पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
फीरोजाबाद। हजयात्रा पर जाने वाले हजयात्री को आवेदन के साथ हलफनामा भी देना होगा। हलफनामे में लिखना होगा कि वह कौन सी बार हजयात्रा करने के लिए जा रहा है। ऑल इंडिया हज कमेटी सुप्रीम कोर्ट में एक बार हजयात्रा पर सब्सिडी देने का हलफनामा दे चुकी है। अब सब्सिडी पर एकबार ही हजयात्रा कर सकेंगे।
हजयात्रा पर जाने वालों के आवेदन छह फरवरी 2013 से जमा होने प्रारंभ हो रहे हैं। केंद्रीय हज कमेटी के प्रदेश कोआर्डिनेटर आलम मुस्तफा याकूबी ने बताया कि ऑल इंडिया हज कमेटी की ओर से 18 जनवरी 2013 को सुप्रीम कोर्ट में यह हलफनामा दायर किया है कि देश के प्रत्येक नागरिक को कम से कम एक बार हजयात्रा पर सब्सिडी प्रदान की जाए। हलफनामा देने के बाद केंद्रीय हज कमेटी ने वर्ष 2013 के लिए आवेदन करने वाले हज यात्रियों के लिए यह अनिवार्य कर दिया है कि इस बार प्रत्येक हजयात्री को अपने आवेदन के साथ हलफनामा भी देना होगा कि वह कौन सी बार हजयात्रा करने के लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि पहली बार हजयात्रा पर गए तो सब्सिडी मिलेगी। याकूबी ने कहा कि प्रत्येक आवेदनकर्ता इस बात का ख्याल रखे कि वह आवेदन के साथ हलफनामा अवश्य दे। जो ऐसा नहीं करेंगे उनका आवेदन स्वीकार्य नहीं किया जाएगा।
फीरोजाबाद। हजयात्रा पर जाने वाले हजयात्री को आवेदन के साथ हलफनामा भी देना होगा। हलफनामे में लिखना होगा कि वह कौन सी बार हजयात्रा करने के लिए जा रहा है। ऑल इंडिया हज कमेटी सुप्रीम कोर्ट में एक बार हजयात्रा पर सब्सिडी देने का हलफनामा दे चुकी है। अब सब्सिडी पर एकबार ही हजयात्रा कर सकेंगे।
हजयात्रा पर जाने वालों के आवेदन छह फरवरी 2013 से जमा होने प्रारंभ हो रहे हैं। केंद्रीय हज कमेटी के प्रदेश कोआर्डिनेटर आलम मुस्तफा याकूबी ने बताया कि ऑल इंडिया हज कमेटी की ओर से 18 जनवरी 2013 को सुप्रीम कोर्ट में यह हलफनामा दायर किया है कि देश के प्रत्येक नागरिक को कम से कम एक बार हजयात्रा पर सब्सिडी प्रदान की जाए। हलफनामा देने के बाद केंद्रीय हज कमेटी ने वर्ष 2013 के लिए आवेदन करने वाले हज यात्रियों के लिए यह अनिवार्य कर दिया है कि इस बार प्रत्येक हजयात्री को अपने आवेदन के साथ हलफनामा भी देना होगा कि वह कौन सी बार हजयात्रा करने के लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि पहली बार हजयात्रा पर गए तो सब्सिडी मिलेगी। याकूबी ने कहा कि प्रत्येक आवेदनकर्ता इस बात का ख्याल रखे कि वह आवेदन के साथ हलफनामा अवश्य दे। जो ऐसा नहीं करेंगे उनका आवेदन स्वीकार्य नहीं किया जाएगा।