फीरोजाबाद। जिला महिला क्रिकेट संघ द्वारा अमरदीप अमित गर्ग की स्मृति में टी-20 मैच संपन्न हुआ। बुधवार को उप्र और महाराष्ट्र वहीं गुजरात और चड़ीगढ़ के बीच भिंडत हुई। इसमें उप्र और चंडीगढ़ की टीम ने अपने अपने मैच जीत लिए।
मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष राकेश दिवाकर ने किया। उप्र की टीम ने पहले खेलकर 20 ओवरों में दो विकेट खोकर 149 रन बनाए। इसमें कप्तान शालू सिंह ने 57 रन बनाए। मैन आफ द मैच शालू सिंह को मिला। जबकि दूसरा मैच चंडीगढ़ और गुजरात के मध्य खेला गया। गुजरात की ओर से निधि ने 12 रन बनाए। जबकि 36 रन टीम को अतिरिक्त मिले। तब जाकर टीम का स्कोर 75 रन पहुंचा। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी चंडीगढ़ की टीम में ममता ने 17, हरलीन ने 37 रन की पारी खेलकर लक्ष्य को एक विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। मैच के दौरान मुकेश गुप्ता, अनिल गर्ग, अनिल लहरी, अमित गुप्ता, अंपायर आदि मौजूद थे।
फीरोजाबाद। जिला महिला क्रिकेट संघ द्वारा अमरदीप अमित गर्ग की स्मृति में टी-20 मैच संपन्न हुआ। बुधवार को उप्र और महाराष्ट्र वहीं गुजरात और चड़ीगढ़ के बीच भिंडत हुई। इसमें उप्र और चंडीगढ़ की टीम ने अपने अपने मैच जीत लिए।
मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष राकेश दिवाकर ने किया। उप्र की टीम ने पहले खेलकर 20 ओवरों में दो विकेट खोकर 149 रन बनाए। इसमें कप्तान शालू सिंह ने 57 रन बनाए। मैन आफ द मैच शालू सिंह को मिला। जबकि दूसरा मैच चंडीगढ़ और गुजरात के मध्य खेला गया। गुजरात की ओर से निधि ने 12 रन बनाए। जबकि 36 रन टीम को अतिरिक्त मिले। तब जाकर टीम का स्कोर 75 रन पहुंचा। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी चंडीगढ़ की टीम में ममता ने 17, हरलीन ने 37 रन की पारी खेलकर लक्ष्य को एक विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। मैच के दौरान मुकेश गुप्ता, अनिल गर्ग, अनिल लहरी, अमित गुप्ता, अंपायर आदि मौजूद थे।