टूंडला। ससुराल की जमीन को बचाने के लिए महिला ने सास व देवर को अपने जिस जीजा के यहां रखा, वही जीजा जमीन के लिए जान का दुश्मन बन गया है। साली पर 10 लाख रुपये लेने का आरोप लगाते हुए वह उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी दे रहा है। महिला ने एसपी से गुहार लगाई है।
गांव बन निवासी मधू शर्मा पत्नी गणेश शर्मा उर्फ पिंपल की सास राकेश कुमारी के नाम गांव में करीब 25 बीघा जमीन है। जमीन को लेकर सास की जान को खतरा दिखाई दिया तो मधू ने उन्हें सोथरा चौराहा निवासी अपनी बहन सुनीता पत्नी राजीव के यहां रहने भेज दिया। कुछ समय बाद वह अपनी सास को लेने बहन के घर गई तो जीजा की नीयत में खोट आ गया। जीजा ने न सिर्फ जमीन हड़पने के लिए कागजातों पर हस्ताक्षर कराने का प्रयास किया, मधु को पर दस लाख रुपये लेने का आरोप लगा कर उसके बच्चों को मारने की धमकी दी। आरोप है कि उसने जमीन नाम कराने के लिए सुनील निवासी शादीपुर हाल निवासी सिरसागंज व टीकरी निवासी एक अन्य व्यक्ति को भी शामिल कर लिया है। सभी लोग उसे धमकी दे रहे हैं। मधु ने एसपी अपर्णा सिंह से सुरक्षा की गुहार लगाई है।
टूंडला। ससुराल की जमीन को बचाने के लिए महिला ने सास व देवर को अपने जिस जीजा के यहां रखा, वही जीजा जमीन के लिए जान का दुश्मन बन गया है। साली पर 10 लाख रुपये लेने का आरोप लगाते हुए वह उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी दे रहा है। महिला ने एसपी से गुहार लगाई है।
गांव बन निवासी मधू शर्मा पत्नी गणेश शर्मा उर्फ पिंपल की सास राकेश कुमारी के नाम गांव में करीब 25 बीघा जमीन है। जमीन को लेकर सास की जान को खतरा दिखाई दिया तो मधू ने उन्हें सोथरा चौराहा निवासी अपनी बहन सुनीता पत्नी राजीव के यहां रहने भेज दिया। कुछ समय बाद वह अपनी सास को लेने बहन के घर गई तो जीजा की नीयत में खोट आ गया। जीजा ने न सिर्फ जमीन हड़पने के लिए कागजातों पर हस्ताक्षर कराने का प्रयास किया, मधु को पर दस लाख रुपये लेने का आरोप लगा कर उसके बच्चों को मारने की धमकी दी। आरोप है कि उसने जमीन नाम कराने के लिए सुनील निवासी शादीपुर हाल निवासी सिरसागंज व टीकरी निवासी एक अन्य व्यक्ति को भी शामिल कर लिया है। सभी लोग उसे धमकी दे रहे हैं। मधु ने एसपी अपर्णा सिंह से सुरक्षा की गुहार लगाई है।