टूंडला। दिल्ली रेलखंड पर ब्रह्मपुत्र मेल के दो कोचों के बीच हौजपाइप टूट जाने से ट्रेन खड़ी हो गयी। करीब दो घंटे के बाद टूटे हौजपाइप को बदला गया, तब दिल्ली रेलमार्ग सुचारू हो सका। इसके चलते करीब एक दर्जन ट्रेनें प्रभावित रहीं।
आसाम से चलकर दिल्ली जाने वाली 4055 ब्रह्मपुत्र मेल शनिवार मध्यरात्रि बाद 2.50 बजे टूंडला से निकलकर पोरा रेलवे स्टेशन के निकट पहुंची थी। इसी दौरान अचानक ट्रेन के कोचों के बीच लगा प्रेशर हौजपाइप टूट गया। इसके चलते ट्रेन बीच रेलमार्ग में खड़ी हो गयी। रेल चालक ने टूटे हौजपाइप को सही करने का प्रयास किया, किंतु उसे सफलता नहीं मिली। तब रेल चालक ने एएसएम पोरा के माध्यम से टूंडला नियंत्रण कक्ष को घटना से अवगत कराया। नियंत्रण कक्ष के निर्देश पर मौके पर टीएक्सआर टीम को भेजा गया। रविवार प्रात: 5.05 बजे टीम ने पहुंचकर टूटे हौजपाइप को बदला। तब इस ट्रेन को प्रात: 5.10 बजे दिल्ली के लिए रवाना किया गया।
इस घटना के चलते श्रमशक्ति एक्सप्रेस, कैफियत एक्सप्रेस, प्रयागराज एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस सहित करीब एक दर्जन ट्रेनें पिछले स्टेशनों पर खड़ी रहीं।
टूंडला। दिल्ली रेलखंड पर ब्रह्मपुत्र मेल के दो कोचों के बीच हौजपाइप टूट जाने से ट्रेन खड़ी हो गयी। करीब दो घंटे के बाद टूटे हौजपाइप को बदला गया, तब दिल्ली रेलमार्ग सुचारू हो सका। इसके चलते करीब एक दर्जन ट्रेनें प्रभावित रहीं।
आसाम से चलकर दिल्ली जाने वाली 4055 ब्रह्मपुत्र मेल शनिवार मध्यरात्रि बाद 2.50 बजे टूंडला से निकलकर पोरा रेलवे स्टेशन के निकट पहुंची थी। इसी दौरान अचानक ट्रेन के कोचों के बीच लगा प्रेशर हौजपाइप टूट गया। इसके चलते ट्रेन बीच रेलमार्ग में खड़ी हो गयी। रेल चालक ने टूटे हौजपाइप को सही करने का प्रयास किया, किंतु उसे सफलता नहीं मिली। तब रेल चालक ने एएसएम पोरा के माध्यम से टूंडला नियंत्रण कक्ष को घटना से अवगत कराया। नियंत्रण कक्ष के निर्देश पर मौके पर टीएक्सआर टीम को भेजा गया। रविवार प्रात: 5.05 बजे टीम ने पहुंचकर टूटे हौजपाइप को बदला। तब इस ट्रेन को प्रात: 5.10 बजे दिल्ली के लिए रवाना किया गया।
इस घटना के चलते श्रमशक्ति एक्सप्रेस, कैफियत एक्सप्रेस, प्रयागराज एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस सहित करीब एक दर्जन ट्रेनें पिछले स्टेशनों पर खड़ी रहीं।