टूंडला। आगरा हाइवे पर एत्मादपुर ओवरब्रिज पर दो वाहनों की भिड़ंत में एक बाइक सवार दोनों वाहनों के बीच में फंसकर ट्रक के नीचे आ गया। इस दुर्घटना के चलते जाम लग गया। मौके पर पहुंची क्रेन ने ट्रक के नीचे फंसे बाइक सवार दंपति को बाहर निकाला। जिसमें महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
थाना नारखी के गांव नगला गुजरिया निवासी जुगेन्द्र पुत्र ऊदलसिंह मंगलवार सायं चार बजे करीब अपनी बाइक संख्या यूपी 83एन 4245 से पत्नी गायत्री देवी के साथ आगरा के बरौली अहीर स्थित अपने साढ़ू के यहां जा रहा था। वह टूंडला से दो किमी दूर जैसे ही एत्मादपुर ओवरब्रिज से पूर्व नगला महादेव कट पर पहुंचा तभी पीछे से जा रहे ट्रक संख्या यूपी 83सी 9723 व आगरा की ओर से आ रही स्कार्पियो आरजे 11 यूए 1283 से आमने-सामने आ गए। बाइक सवार स्वयं को दोनों वाहनों से बचाने का प्रयास करता उससे पूर्व ही दोनों वाहनों की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई।
इसके चलते बाइक सवार दंपति ट्रक के पिछले पहिये के नीचे आ गये। दुर्घटना होते देख ट्रक चालक भाग खड़ा हुआ। इस दौरान मार्ग बाधित होने से दोनों ओर जाम लग गया। घटना की जानकारी होने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी केहरसिंह राना व पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने तत्काल क्रेन मंगाते हुए ट्रक का ऊपर उठाते हुए ट्रक के नीचे फंसे दंपति को बाहर निकाला। दुर्घटना में जुगेंद्र की पत्नी गायत्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर घायल जुगेंद्र को अस्पताल भेजा गया है। इस दुर्घटना के चलते करीब आधा घंटे हाइवे पर जाम लगा रहा।
टूंडला। आगरा हाइवे पर एत्मादपुर ओवरब्रिज पर दो वाहनों की भिड़ंत में एक बाइक सवार दोनों वाहनों के बीच में फंसकर ट्रक के नीचे आ गया। इस दुर्घटना के चलते जाम लग गया। मौके पर पहुंची क्रेन ने ट्रक के नीचे फंसे बाइक सवार दंपति को बाहर निकाला। जिसमें महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
थाना नारखी के गांव नगला गुजरिया निवासी जुगेन्द्र पुत्र ऊदलसिंह मंगलवार सायं चार बजे करीब अपनी बाइक संख्या यूपी 83एन 4245 से पत्नी गायत्री देवी के साथ आगरा के बरौली अहीर स्थित अपने साढ़ू के यहां जा रहा था। वह टूंडला से दो किमी दूर जैसे ही एत्मादपुर ओवरब्रिज से पूर्व नगला महादेव कट पर पहुंचा तभी पीछे से जा रहे ट्रक संख्या यूपी 83सी 9723 व आगरा की ओर से आ रही स्कार्पियो आरजे 11 यूए 1283 से आमने-सामने आ गए। बाइक सवार स्वयं को दोनों वाहनों से बचाने का प्रयास करता उससे पूर्व ही दोनों वाहनों की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई।
इसके चलते बाइक सवार दंपति ट्रक के पिछले पहिये के नीचे आ गये। दुर्घटना होते देख ट्रक चालक भाग खड़ा हुआ। इस दौरान मार्ग बाधित होने से दोनों ओर जाम लग गया। घटना की जानकारी होने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी केहरसिंह राना व पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने तत्काल क्रेन मंगाते हुए ट्रक का ऊपर उठाते हुए ट्रक के नीचे फंसे दंपति को बाहर निकाला। दुर्घटना में जुगेंद्र की पत्नी गायत्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर घायल जुगेंद्र को अस्पताल भेजा गया है। इस दुर्घटना के चलते करीब आधा घंटे हाइवे पर जाम लगा रहा।