लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Fatehpur News ›   Funding of billions in last two decades for conversion in charge sheet

Fatehpur News: चार्जशीट में धर्मांतरण के लिए बीते दो दशक में अरबों की फंडिंग

Kanpur	 Bureau कानपुर ब्यूरो
Updated Tue, 31 Jan 2023 06:30 AM IST
Funding of billions in last two decades for conversion in charge sheet
फतेहपुर। सामूहिक धर्मांतरण मामले में पुलिस की दाखिल चार्जशीट कोर्ट ने सुनवाई के बाद स्वीकार की है। चार्जशीट में बीते दो दशक से मिशनरी संस्थाओं को अरबों रुपये विदेशों से प्राप्त होने का हवाला दिया गया है। संस्थाओं को तीन से चार करोड़ रुपये हर साल आए हैं। संस्थाओं में वर्ल्ड विजन, ब्राडवेल मिशन हास्पिटल और प्रयागराज नैनी शुआट्स/यीशू दरबार शामिल हैं।

सदर कोतवाली पुलिस ने हरिहरगंज स्थित इवेजलिकल चर्च में सामूहिक धर्मांतरण का बीते साल के 14 अप्रैल का मुकदमा दर्ज किया था। प्रकरण में 36 नामजद और 20 आरोपी धर्मांतरण, धोखाधड़ी के आरोपी बनाए गए हैं। आरोपियों में पादरी विजय मसीह, मनोज कुमार, विक्रम सिंह, विजय सिंह, पूजा, भानू प्रताप, अंजू रानी समेत आठ आरोपी जेल में हैं। विवेचक ने कोर्ट में 44 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। बाकी आरोपी अग्रिम जमानत पर हैं। करीब छह हजार की पेज के साक्ष्यों के आधार पर तैयार चार्जशीट को कोर्ट ने स्वीकार किया है। चार्जशीट में बड़ा मामला धर्मांतरण के लिए विदेश से आने वाली फंडिंग का है। पुलिस ने वर्ल्ड विजन, मिशन हास्पिटल, शुआट्स के यीशू दरबार में बीते दो दशक में अरबों की फंडिंग का जिक्र किया है। पिछले 20 वर्षों में संस्थाओं को यूएसए, कनाडा, आस्ट्रेलिया, लंदन से प्रतिवर्ष तीन से चार करोड़ रुपये आए हैं। पुलिस ने यह डाटा 15 बैंक के 100 से अधिक खाताधारकों के आधार पर कोर्ट में दिया। बैंक खातों के लेनदेन की दो हजार पेज की मोटी फाइल प्रस्तुत की गई है। चार्जशीट में करीब 50 गवाह शामिल किए गए हैं। एसआईटी सूत्रों के मुताबिक विदेश से रुपये संस्थाओं के दिल्ली प्रधान कार्यालय में आते हैं। इसके बाद संस्थाओं के खाताधारकों में रकम आती है। इसकी भी एक रिपोर्ट तैयार कर गृह मंत्रालय को भेजी जाएगी।

-------------
इनसेट
प्रदेश के 24 पिछड़े जिले में वर्ल्ड विजन का फैला रखा जाल
वर्ल्ड विजन संस्था ने प्रदेश के 24 जिलों में अपना जाल फैला रखा है। प्रलोभन देकर आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को धर्मांतरण का शिकार बनाने का काम संस्था 20 साल से जिलों में कर रही है। सभी जिलों की पुलिस को स्थानीय पुलिस जांच के लिए इनपुट भेजेगी। इससे उन जिलों में धर्मांतरण के शिकार लोग खोजे जा सकेंगे। इसके आधार पर दूसरे जिलों में नए मुकदमे भी दर्ज कराए जा सकते हैं। शहर में वर्ल्ड विजन संस्था का प्रधान कार्यालय सिविल लाइन में स्थित है। कार्यालय जांच के समय से बंद चल रहा है। चर्चा है कि संस्था ने जिले में अपनी गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक लगा दी है।
..........
इनसेट
फरार शिक्षक की संपत्ति कुर्क का आदेश मिला
हरिहरगंज चर्च में सामूहिक धर्मांतरण के मामले में फरार चल रहे कानपुर अरमापुर स्टेट के रहने वाले आशीष इमैनुअल के कोर्ट में हाजिर नहीं होने पर पुलिस ने संपत्ति कुर्क का आदेश प्राप्त किया है। पुलिस जल्द ही कानपुर आशीष की संपत्ति कुर्क करने के लिए रवाना हो सकती है। उनकी तैनाती हसवा ब्लाक में हैं। शैक्षिक अभिलेखों में उनका नाम आशीष वर्मा होना बताया जा रहा है। वह शहर के आबूनगर में रहता था। कोर्ट में हाजिर नहीं होने का पुलिस ने दो दिन पहले मुकदमा भी आरोपी के खिलाफ दर्ज किया था।
......................
इनसेट
फाइनेंस कंट्रोलर, लीगल एडवाइजर को नोटिस जारी
प्रयागराज नैनी स्थित शुआट्स के फाइनेंस कंट्रोलर और लीगल एडवाइजर को बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस भेजी है। पुलिस का मानना है कि लीगल डिपार्टमेंट में करोड़ों रुपये खर्च किए जाते हैं। वित्तीय अनियमितता भी जाती है। धारा 160 के तहत नोटिस जारी की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;