फतेहपुर। खाद की कालाबाजारी करने और नियम विरुद्ध बिक्री करने पर पांच खाद दुकानों के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं। एक दुकानदार के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया है। तीन को नोटिस दिए गए हैं।
जिला कृषि अधिकारी बृजेश सिंह ने बताया कि खागा के कार्तिकेय ट्रेडर्स और आर्यन ट्रेडर्स प्रेमनगर में अधिक दाम पर खाद बेचने की शिकायत मिली थी। जांच में शिकायत सही मिली। बिलंदा के गुप्ता खाद भंडार में स्टाक में अंतर मिला।
खाद भी बिना पीओएस मशीन के बेची जा रही थी। निरीक्षण के दौरान बहरामपुर में पंकज खाद भंडार बंद मिला। दोनों दुकानों के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं। पांचों दुकानों के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं। सैदनापुर के आर्या बीज भंडार में नियमविरुद्ध खाद बेचने पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।
बिंदकी के किसान सीड कंपनी, मौर्या बीज भंडार, धाता के बालगोविंद शिवगोविंद फर्म को नोटिस दिए गए हैं। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि किसान पीओएस मशीन में अंगूठा लगाकर ही डीएपी खरीदें। खाद की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।