{"_id":"90601","slug":"Fatehpur-90601-36","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0939\u093f\u0902\u0938\u0915 \u0918\u091f\u0928\u093e\u0913\u0902 \u0915\u0947 \u0935\u093f\u0930\u094b\u0927 \u092e\u0947\u0902 \u0915\u0932\u0947\u0915\u094d\u091f\u094d\u0930\u0947\u091f \u092a\u0930 \u092a\u094d\u0930\u0926\u0930\u094d\u0936\u0928","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
हिंसक घटनाओं के विरोध में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन
Fatehpur
Updated Fri, 17 Aug 2012 12:00 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
फतेहपुर। देश व प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बढ़ती हिंसक घटनाओं व बिगड़ते सद्भाव पूर्ण माहौल के विरोध में गुरुवार को वेलफेयर पार्टी आफ इंडिया के बैनरतले कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर नारेबाजी की। बाद में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपकर सांप्रदायिक सौहार्द कायम रखने के लिए सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग की गई।
वेलफेयर पार्टी आफ इंडिया के जिला संयोजक शेख खफील अहमद की अगुवाई में कलेक्ट्रेट पहुंचकर कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। इस मौके पर संगठन के कार्यकर्ताओं ने पिछले कुछ माह से प्रतापगढ़, मथुरा और बरेली में हुई घटनाओं का जिक्र किया। इसी प्रकार असम में हो रही सांप्रदायिक घटनाओं को संदर्भित करते हुए कहा कि कुछ अराजक तत्व अपने निजी स्वार्थ की पूर्ति के लिए इस तरह की घटनाओं को अंजाम देकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। मांग की गई कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो तथा सौहार्द बहाल रहे इसके लिए ठोस कदम उठाया जाना चाहिए। साथ ही ऐसे मामलों की उच्चस्तरीय जांच कराकर मामले में लिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में पुरुषोत्तम गुप्ता, इरशाद हुसैन, वकील अहमद, निजाम, कमलेश, मोबीन अहमद, अली हुसेन, जावेद सिद्दीकी, जलील अहमद, डॉ. जमाल व मनोज सिंह आदि मौजूद रहे।
फतेहपुर। देश व प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बढ़ती हिंसक घटनाओं व बिगड़ते सद्भाव पूर्ण माहौल के विरोध में गुरुवार को वेलफेयर पार्टी आफ इंडिया के बैनरतले कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर नारेबाजी की। बाद में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपकर सांप्रदायिक सौहार्द कायम रखने के लिए सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग की गई।
वेलफेयर पार्टी आफ इंडिया के जिला संयोजक शेख खफील अहमद की अगुवाई में कलेक्ट्रेट पहुंचकर कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। इस मौके पर संगठन के कार्यकर्ताओं ने पिछले कुछ माह से प्रतापगढ़, मथुरा और बरेली में हुई घटनाओं का जिक्र किया। इसी प्रकार असम में हो रही सांप्रदायिक घटनाओं को संदर्भित करते हुए कहा कि कुछ अराजक तत्व अपने निजी स्वार्थ की पूर्ति के लिए इस तरह की घटनाओं को अंजाम देकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। मांग की गई कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो तथा सौहार्द बहाल रहे इसके लिए ठोस कदम उठाया जाना चाहिए। साथ ही ऐसे मामलों की उच्चस्तरीय जांच कराकर मामले में लिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में पुरुषोत्तम गुप्ता, इरशाद हुसैन, वकील अहमद, निजाम, कमलेश, मोबीन अहमद, अली हुसेन, जावेद सिद्दीकी, जलील अहमद, डॉ. जमाल व मनोज सिंह आदि मौजूद रहे।