फतेहपुर। निकाय चुनाव की मतगणना की तैयारियां जिला प्रशासन ने शुक्रवार शाम पूरी कर ली हैं। नगर पंचायत और नगर पालिकाओं के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है। सात जुलाई को सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी और खत्म होने तक चलती रहेगी। फतेहपुर शहर में 45 टेबलों पर मतगणना होगी। प्रशासन का दावा है कि बारह घंटे से पहले ही मतगणना पूरी तरह समाप्त हो जाएगी।
खागा तहसील की नगर पंचायतों खागा, किशनपुर और हथगाम की मतगणना के लिए शुकदेव इंटर कालेज और बिंदकी तहसील की नगर पंचायत/पालिका के लिए जीजीआईसी और सदर तहसील की नगर पंचायत/पालिका के लिए जीआईसी कालेज को मतगणना स्थल के रुप में चयनित किया गया है। सात जुलाई को मतगणना सुव्यवस्थित रुप से कराने के लिए प्रशासन ने मेजों की संख्या, उनमें सम्मिलित वार्ड और कक्ष संख्या और मतदेय स्थल का अलग-अलग खाका तैयार किया है। दो नगर पालिका और पंाच नगर पंचायतों की गणना एकसाथ शुरु की जाएगी। मतगणना पुलिस के कड़े पहरे के बीच होगी। अपर जिलाधिकारी/उपजिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज सिंह ने बताया समस्त तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। ऐसी व्यवस्था की गई है कि तेज गति से मतगणना काम हो। जल्द से जल्द परिणाम वार्डवार आने लगेंगे। चेयरमैन पद के लिए अधिकतम बारह घंटे में मतगणना पूरी कर परिणामों की घोषणा हो जाएगी।
फतेहपुर। निकाय चुनाव की मतगणना की तैयारियां जिला प्रशासन ने शुक्रवार शाम पूरी कर ली हैं। नगर पंचायत और नगर पालिकाओं के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है। सात जुलाई को सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी और खत्म होने तक चलती रहेगी। फतेहपुर शहर में 45 टेबलों पर मतगणना होगी। प्रशासन का दावा है कि बारह घंटे से पहले ही मतगणना पूरी तरह समाप्त हो जाएगी।
खागा तहसील की नगर पंचायतों खागा, किशनपुर और हथगाम की मतगणना के लिए शुकदेव इंटर कालेज और बिंदकी तहसील की नगर पंचायत/पालिका के लिए जीजीआईसी और सदर तहसील की नगर पंचायत/पालिका के लिए जीआईसी कालेज को मतगणना स्थल के रुप में चयनित किया गया है। सात जुलाई को मतगणना सुव्यवस्थित रुप से कराने के लिए प्रशासन ने मेजों की संख्या, उनमें सम्मिलित वार्ड और कक्ष संख्या और मतदेय स्थल का अलग-अलग खाका तैयार किया है। दो नगर पालिका और पंाच नगर पंचायतों की गणना एकसाथ शुरु की जाएगी। मतगणना पुलिस के कड़े पहरे के बीच होगी। अपर जिलाधिकारी/उपजिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज सिंह ने बताया समस्त तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। ऐसी व्यवस्था की गई है कि तेज गति से मतगणना काम हो। जल्द से जल्द परिणाम वार्डवार आने लगेंगे। चेयरमैन पद के लिए अधिकतम बारह घंटे में मतगणना पूरी कर परिणामों की घोषणा हो जाएगी।