{"_id":"80172","slug":"Fatehpur-80172-36","type":"story","status":"publish","title_hn":"मारपीट की घटनाओं में दो महिलाएं लहूलुहान, गंभीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मारपीट की घटनाओं में दो महिलाएं लहूलुहान, गंभीर
Fatehpur
Updated Mon, 04 Jun 2012 12:00 PM IST
फतेहपुर। मारपीट की अलग-अलग घटनाओं में दो महिलाएं लहूलुहान हो गई। घायल महिलाओं को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर एक की हालत गंभीर है। पुलिस ने मामलों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के खूंटा गांव निवासी स्व. ननकू की पत्नी रामसखी (50) अपने घर में अके ली रहती है। उसका बेटा और बहू अलग रहते हैं। शनिवार की रात पड़ोसी बाबूलाल का पुत्र राजू घर में घुस गया और महिला की जमकर पिटाई की। महिला की चीखपुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे, तो युवक घर से भाग निकला। पड़ोसी घायल महिला को लेकर कोतवाली पहुंचे, जहां पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। हुसेनगंज थाना क्षेत्र के मंसूरपुर गांव निवासी अवधेश कुमार की पत्नी सुनैना देवी (30) के दरवाजे से नाले का निर्माण हो रहा है। नाला निर्माण शुरू होने के कारण गंदा पानी उसके दरवाजे से बह रहा है। महिला का दरवाजे से कीचड़ हटाने को लेकर उसके भाई मिथलेश से विवाद हो गया। उधर, बात खत्म होने के बाद महिला हैंडपंप में पानी भरने गई, तभी उसके भाई मिथलेश, भाभी किशमानी आदि ने लाठी डंडों जमकर पिटाई की। पड़ोसियों ने बीच बचाव करके मामला शांत कराया। बाद में महिला पति के साथ लहूलुहान हालत में थाने पहुंची, जहां पर पुुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
फतेहपुर। मारपीट की अलग-अलग घटनाओं में दो महिलाएं लहूलुहान हो गई। घायल महिलाओं को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर एक की हालत गंभीर है। पुलिस ने मामलों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के खूंटा गांव निवासी स्व. ननकू की पत्नी रामसखी (50) अपने घर में अके ली रहती है। उसका बेटा और बहू अलग रहते हैं। शनिवार की रात पड़ोसी बाबूलाल का पुत्र राजू घर में घुस गया और महिला की जमकर पिटाई की। महिला की चीखपुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे, तो युवक घर से भाग निकला। पड़ोसी घायल महिला को लेकर कोतवाली पहुंचे, जहां पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। हुसेनगंज थाना क्षेत्र के मंसूरपुर गांव निवासी अवधेश कुमार की पत्नी सुनैना देवी (30) के दरवाजे से नाले का निर्माण हो रहा है। नाला निर्माण शुरू होने के कारण गंदा पानी उसके दरवाजे से बह रहा है। महिला का दरवाजे से कीचड़ हटाने को लेकर उसके भाई मिथलेश से विवाद हो गया। उधर, बात खत्म होने के बाद महिला हैंडपंप में पानी भरने गई, तभी उसके भाई मिथलेश, भाभी किशमानी आदि ने लाठी डंडों जमकर पिटाई की। पड़ोसियों ने बीच बचाव करके मामला शांत कराया। बाद में महिला पति के साथ लहूलुहान हालत में थाने पहुंची, जहां पर पुुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।