फतेहपुर। चकरोड की पैमाईश करने गई राजस्व टीम के साथ कब्जाधारक ने अभद्र व्यवहार किया। कब्जाधारक ने गालीगलौज करने के साथ ही पुत्र के साथ मिलकर कानूनगो व लेखपालों के साथ मारपीट की। राजस्व टीम से मारपीट करने वाले हमलावर पिता व पुत्र पुलिस पहुंचने से पहले भाग खड़े हुए। हमले से आक्रोशित राजस्व कर्मियों ने गिरफ्तारी न होने तक कार्य बहिष्कार करने का ऐलान किया है। देर शाम पुलिस ने रिर्पोट लिखने की बात स्वीकारी। उधर, एसडीएम ने कहा कि हमलावरों पर कार्रवाई होगी। राजस्व कर्मी जो चाहते होगा। कार्य बहिष्कार का मौका ही मिलेगा। भिटौरा ब्लाक के सिमौरा गांव प्रभारी कानूनगो देवी दयाल व उनके साथ लेखपाल जब्बार हुसेन, मोती लाल और राधेलाल चकरोड की पैमाइश करने गए थे । राजस्व टीम एसडीएम कोर्ट में चल रहे मुकदमे के मामले में अनुमति पर नाप जोख करने आई थी। बताते हैं कि उस दौरान ग्राम प्रधान सरवल के अलावा बड़ी संख्या में गांववाले थे। पैमाईश के दौरान चकरोड पर खेत बढ़ाने वाले गांव के ही राजकरन ने ऐतराज किया। जिस पर कानूनगो ने बीच में दखल न देने को कहा। यह बात कब्जाधारक को नागवार लगी और वह गालीगलौज करने लगा। इस पर फिर कानूनगो ने आपत्ति की तो वह आगबबूला हो गया। उसी दौरान पुत्र रामबाबू के आने पर उसका गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा। उसने पुत्र के साथ मिलकर कानूनगो को पीट दिया। तीनों लेखपालों के भी साथ मारपीट की गई। इस बीच किसी ने मोबाइल से पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस आने से पहले हमलावर पिता व पुत्र फरार हो गए।
पैमाइश के दौरान हुए हमले को लेकर राजस्व कर्मियों में नाराजगी भर गई। कहा जब तक हमलावर गिरफ्तार नहीं हो जाते हैं, वह सरकारी काम का बहिष्कार करेंगे। राजस्व टीम ने हमले की नामजद तहरीर पुलिस को देने के दौरान यह ऐलान किया। समाचार लिखे जाने तक हुसेनगंज थाने में मुकदमा लिखने की प्रक्रिया चल रही थी। थानेदार ने कहा हमलावर दबोच लिए जाएंगे। उधर, एसडीएम ने कहा हमलावरों पर कार्रवाई के लिए पुलिस प्रयास में जुट गई है। कार्य बहिष्कार की नौबत ही नहीं आने दी जाएगी। सरकारी काम काज में बाधा डालने वाले किसी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे।