{"_id":"80149","slug":"Fatehpur-80149-36","type":"story","status":"publish","title_hn":"प्रतिबंधित मांस सहित पांच पकड़े","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
प्रतिबंधित मांस सहित पांच पकड़े
Fatehpur
Updated Mon, 04 Jun 2012 12:00 PM IST
अमौली/फतेहपुर। रविवार को पुलिस ने चांदपुर थाना क्षेत्र के गौरी-मकरंदपुर मोड़ पर एक मारुति से प्रतिबंधित पशु का ढाई कुंतल मांस, दो खाल एवं दो देशी बम बरामद किए। मांस के सात पकड़े गए लोगों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि गौरी गांव में प्रतिबंधित पशु का वध करके उसके मांस कानपुर भेजा जा रहा है। रविवार तड़के पुलिस ने गौरी-मकरंदपुर रोड पर मारुति को चेक किया। कार में करीब ढाई क्विंटल मांस तथा दो ताजी खाल बरामद हुई। इसके अलावा दो देशी बम भी कार से बरामद किए गए। पुलिस ने कार को थाने लाकर सीज कर दिया है। जबकि बरामद मांस को नष्ट करा दिया है। पुलिस ने प्रतिबंधित पशु के वध तथा मांस की तस्करी में शामिल इमरान पुत्र जावेद निवासी ईश्वरी नगर, थाना मूलगंज कानपुर, वसीम पुत्र शमीम थाना बाकरगंज कानपुर, बउरा पुत्र नासिर, हमीम पुत्र बउरा निवासी गौरी थाना चांदपुर तथा कबीर पुत्र मजीद निवासी गुरदहा, थाना मौदहा हमीरपुर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष एमएम अंसारी ने बताया कि पकड़े गए उक्त लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिन्हें जेल भेजा जाएगा।
अमौली/फतेहपुर। रविवार को पुलिस ने चांदपुर थाना क्षेत्र के गौरी-मकरंदपुर मोड़ पर एक मारुति से प्रतिबंधित पशु का ढाई कुंतल मांस, दो खाल एवं दो देशी बम बरामद किए। मांस के सात पकड़े गए लोगों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि गौरी गांव में प्रतिबंधित पशु का वध करके उसके मांस कानपुर भेजा जा रहा है। रविवार तड़के पुलिस ने गौरी-मकरंदपुर रोड पर मारुति को चेक किया। कार में करीब ढाई क्विंटल मांस तथा दो ताजी खाल बरामद हुई। इसके अलावा दो देशी बम भी कार से बरामद किए गए। पुलिस ने कार को थाने लाकर सीज कर दिया है। जबकि बरामद मांस को नष्ट करा दिया है। पुलिस ने प्रतिबंधित पशु के वध तथा मांस की तस्करी में शामिल इमरान पुत्र जावेद निवासी ईश्वरी नगर, थाना मूलगंज कानपुर, वसीम पुत्र शमीम थाना बाकरगंज कानपुर, बउरा पुत्र नासिर, हमीम पुत्र बउरा निवासी गौरी थाना चांदपुर तथा कबीर पुत्र मजीद निवासी गुरदहा, थाना मौदहा हमीरपुर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष एमएम अंसारी ने बताया कि पकड़े गए उक्त लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिन्हें जेल भेजा जाएगा।