बहुुआ/फतेहपुर। बिजली के तारों में दौड़ रहे ग्यारह हजार वोल्ट करंट की चपेट में आकर संविदा लाइनमैन की मौत हो गई। हादसे की जानकारी एक किलोमीटर दूर उसी लाइन पर काम कर रहे एक अन्य संविदा कर्मी के जरिए हुई। मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने बांदा-सागर मार्ग पर लाइनमैन का शव रखकर जाम लगा दिया। पुलिस के आने पर भी भीड़ का आक्रोश ठंडा नहंीं हुआ। विद्युत विभाग के जेई के बीस हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने के बाद गुस्सा शांत हुआ। ललौली थाना क्षेत्र के बरेठी गांव के छेदा कुशवाहा का पुत्र सियाराम (45) बहुआ उपकेंद्र से पंद्रह साल पहले जुड़ा था। अभी कुछ वर्ष पहले उसे संविदा में काम करने का मौका मिला था। तीन दिन से बहुआ फीडर की लाइन फाल्ट हो रही थी। वह रविवार की दोपहर साढ़े बारह बजे ग्यारह हजार वोल्ट की लाइन ठीक करने के लिए चकरसूलपुर गांव के समीप खंभे पर चढ़ा था। बताते हैं सविंदाकर्मी अर्थ रोस्टिंग पर काम कर रहा था। जिस पर चार सौ बोल्ट का करंट दौड़ रहा था। अल्टीनेटर से बैक फीडिंग होने से करंट लगा और वह नीचे आ गिरा। सविंदा लाइनमैन की मौत की जानकारी एक किलोमीटर दूर लाइन में काम कर रहे एक सविंदा कर्मी के आने पर हुई। संविदाकर्मी ने जब साथी को मोबाइल किया तो घंटी बजने के बाद भी बात नहंी हुई। बात न होने पर यह संविदाकर्मी मौके पर पहुंचा तो देखा साथी जमीन पर पड़ा है। यह देखकर उसने आवाज लगा दी। कुछ ही देर में ग्रामीणों का मजमा लग गया। सियाराम की मौत की जानकारी पर परिजन मौके पर आ गए। गुस्साई भीड़ विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी करने लगी।
ग्रामीणों ने दोपहर डेढ़ बजे संविदा लाइनमैन का शव लाकर बहुआ पुलिस चौकी के करीब बांदा-सागर मार्ग पर जाम लगा दिया गया। चौकी इंचार्ज की सूचना पर जाफरगंज सीओ व ललौली एसओ मौके पर पहुंचे, लेकिन वह भीड़ को समझाने में नाकामयाब रहे। भीड़ मृतक के बीवी बच्चों की परवरिश के मामले पर अड़ी रही। इस बीच विद्युत विभाग के सब स्टेशन आपरेटर विक्रम सिंह ने जेई संतोष चौधरी को प्रकरण की जानकारी दी। उसके कुछ देर बाद जेई भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मृतक के परिजनों को तत्काल आर्थिक मदद के रूप में बीस हजार रुपए दिए। उसके बाद करीब ढाई बजे जाम खुल सका। इस दौरान बड़ी संख्या में वाहन फंस गए। लंबी लाइनें लग गई।
इंस
चुनकी की शादी का जिम्मा एसएसओ उठाएंगे
फतेहपुर। संविदा लाइनमैन रहे सियाराम की मौत के बाद उसकी पत्नी रेखा के कंधाें पर दो पुत्र व एक पुत्री की परवरिश की बड़ी जिम्मेदारी आन पड़ी है। ऐसे में विद्युत विभाग के एसएसओ विक्रम सिंह मृतक परिवार के लिए फरिश्ता बनकर सामने आए। उन्होंने भीड़ के बीच मृतक सविंदा लाइनमैन की पुत्री चुनकी 19 वर्ष की शादी का जिम्मा लिया। एसएसओ ने कहा वह इस पुण्य को कमाएंगे। अब उनके पास न लड़के की शादी की चिंता है और न ही लड़की ब्याहने की। एसएसओ के आश्वासन के बाद जाम खुला।