{"_id":"80142","slug":"Fatehpur-80142-36","type":"story","status":"publish","title_hn":"युवक जहरखुरान गिरोह के हत्थे चढ़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
युवक जहरखुरान गिरोह के हत्थे चढ़ा
Fatehpur
Updated Mon, 04 Jun 2012 12:00 PM IST
फतेहपुर। कानपुर-फतेहपुर के बीच रोडवेज बस में एक परदेशी जहरखुरानी गिरोह का शिकार बन गया। बस परिचालक युवक को बेहोशी हालत में आकूपुर मोड के समीप उतारकर चला गया। हंसवा चौकी पुलिस ने युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। हुसेनगंज थाना क्षेत्र के मातिनपुर गांव निवासी संकठा तिवारी का पुत्र रामबाबू (21) दो महीने पहले अहमदाबाद कमाई करने के लिए गया था। दो दिन पहले युवक ने परिजनों को गांव वापस आने की सूचना फोन पर दी थी। युवक रविवार को थरियांव थाना क्षेत्र के आकूपुर मोड के समीप सड़क किनारे बेहोशी हालत में पड़ा मिला। युवक की जेब से अहमदाबाद से कानपुर सेंट्रल तक का टिकट मिला है। इसके अलावा उसकी जेब से फूटी कौड़ी नहीं बरामद हुई है। जिला अस्पताल में अर्ध बेहोशी हालत में युवक ने अपना नाम और गांव की जानकारी दी। फोन से मिली सूचना पर परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए हैं। उन्होंने युवक के दो महीने पहले अहमदाबाद जाने की जानकारी दी, लेकिन उसके पास कितना पैसा था, इसकी जानकारी नहीं दे पाए।
फतेहपुर। कानपुर-फतेहपुर के बीच रोडवेज बस में एक परदेशी जहरखुरानी गिरोह का शिकार बन गया। बस परिचालक युवक को बेहोशी हालत में आकूपुर मोड के समीप उतारकर चला गया। हंसवा चौकी पुलिस ने युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। हुसेनगंज थाना क्षेत्र के मातिनपुर गांव निवासी संकठा तिवारी का पुत्र रामबाबू (21) दो महीने पहले अहमदाबाद कमाई करने के लिए गया था। दो दिन पहले युवक ने परिजनों को गांव वापस आने की सूचना फोन पर दी थी। युवक रविवार को थरियांव थाना क्षेत्र के आकूपुर मोड के समीप सड़क किनारे बेहोशी हालत में पड़ा मिला। युवक की जेब से अहमदाबाद से कानपुर सेंट्रल तक का टिकट मिला है। इसके अलावा उसकी जेब से फूटी कौड़ी नहीं बरामद हुई है। जिला अस्पताल में अर्ध बेहोशी हालत में युवक ने अपना नाम और गांव की जानकारी दी। फोन से मिली सूचना पर परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए हैं। उन्होंने युवक के दो महीने पहले अहमदाबाद जाने की जानकारी दी, लेकिन उसके पास कितना पैसा था, इसकी जानकारी नहीं दे पाए।