फतेहपुर। अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में चार लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दो की हालत गंभीर है। ललौली थाना क्षेत्र के सिधंाव गांव निवासी चुनबाद के पुत्र दीपक (21) की चौदह जून को शादी होने वाली है। युवक बाइक से अपनी शादी के कार्ड बांटने के लिए हुसेनगंज कस्बे गया था। रविवार की दोपहर वह कार्ड देकर वापस घर लौट रहा था। बाइक सवार जैसे ही चौफेरवा के समीप पहुंचा, तभी सामने से आर रहे दूसरे बाइक सवार ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। जिला अस्पताल में युवक की हालत गंभीर है। सदर कोतवाली क्षेत्र के आबूनगर मोहल्ला निवासी वैजनाथ का पुत्र पुत्तन यादव (50) बाइक से कहीं जा रहा था। बाइक सवार जैसे ही बाजपेई क्लीनिक के समीप पहुंचा, तभी क्लीनिक की तरफ से रोड पर पहुंची बोलेरो से भिड़ गया। भिड़ंत में बाइक सवार घायल हो गया। मौजूद लोगों ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मथुरा जनपद के रामा थाने के गढ़ी रूपा गांव निवासी खुशीराम का पुत्र बलवीर सिंह (35) ट्रक चालक की नौकरी करता है। इसी ट्रक में उसी के गांव के रहने वाले बदन सिंह का पुत्र प्रीतम (35) सहायक चालक की नौकरी करता है। दोनों चालक ट्रक में भाड़ा लादकर इलाहाबाद की तरफ जा रहे थे। ट्रक जैसे ही थरियांव थाना क्षेत्र के उसरैना के समीप हाइव पर पहुंचा, तभी खड़े ट्रक से भिड़ंत हो गई। भिड़ंत में दोनों चालक घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।