फतेहपुर। अड़तालिस बीघा तालाब में मत्स्य पालन के बजाए अवैध खनन को लेकर भारतीय किसान यूनियन शनिवार को भी धरने पर डटी रही। कार्यकर्ता अवैध रूप से निकाली गई मिट्टी की दोषी स्वयं सेवी संस्था से वसूली कर उसके विरुद्ध कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं। कार्यकर्ताओं ने तीन तारीख तक कार्रवाई न होने पर चार को चक्काजाम की चेतावनी दी।
तहसील क्षेत्र के अमेना गांव में भाकियू कार्यकर्ता गुरुवार से मत्स्य पालन के नाम पर पट्टा झटकने वाली मत्स्य जू पालन समिति की कारगुजारी को लेकर हुंकार भर रहे हैं। शनिवार को भाकियू नेता देवनारायण ने कहा प्रशासन की उदासीनता से जेसीबी मशीनों ने मिट्टी का खनन किया गया और दर्जनों ट्रैक्टर ढुलाई में लगे रहे। 48 बीघा का तालाब खोखला कर दिया गया और प्रशासन को भनक तक नही लगी। धरने में मौजूद कार्यकर्ताओं ने कहा ऐलान किया कि अगर तीन जून तक कार्रवाई नहीं हुई तो चार जून को सड़क जाम जाम कर देंगे। इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
उधर, एसडीएम डा. विपिन मिश्र ने बताया समूचे मामले की जांच तहसीलदार को सौंपी गई है। दोषी पाए जाने पर एनजीओ पर कार्रवाई तय है।