फतेहपुर। बेसिक शिक्षा विभाग ने मानकों के विपरीत मान्यता हासिल करने वाले विद्यालयों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बीएसए ने जिले भर के सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों से मान्यता हासिल करने में जरूरी मानकों की जानकारी मांगी है। विभाग से जारी नोटिस में कहा गया है कि विद्यालय संचालक इस बात का हलफनामा दे कि वह कितने की दिन के अंदर कमियों को पूरा करा देंगे।
बीएसए कार्यालय से जारी नोटिस में कहा गया है कि 19 मई 2011 में जारी शासनादेश के अनुपालन में सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रबंधकों को नोटिस जारी की गई हैं। नोटिस में कहा गया है कि शासन से वांछित मानक व शर्तों के तहत विद्यालय में कक्षा कक्ष, भूमि-भवन, प्रशिक्षित शिक्षक, विज्ञान प्रयोगशाला, खेल मैदान, हैंडपंप, शौचालय आदि की जानकारी तत्काल निर्धारित प्रपत्र में भरकर भेजें। इसके साथ ही प्रबंधक को इस बात का हलफनामा देना होगा कि जो भी मानकों में कमी है, उसे कितने दिन में पूरा कर देंगे। बीएसए राजेंद्र प्रसाद यादव का कहना है कि अब मानकों के विपरीत मान्यता हासिल करने वाला कोई भी विद्यालय संचालित नहीं होने पाएगा। अगर निर्धारित अवधि में मानक पूरे नहीं किए जाते हैं, तो उन विद्यालयों की मान्यता खत्म कर दी जाएगी। उन्होंने साफ किया कि स्कूल चलाने के लिए संचालकों को हर हालत में निर्धारित मानक पूरे करने होंगे।