फतेहपुर। जिला बार एसोसिएशन की बैठक शनिवार को हंसराज की अध्यक्षता में हुई। बैठक में अधिवक्ताओं के हितों और उनके अधिकारों पर विस्तार से चर्चा हुई। साथ ही संगठन की मजबूती और आय-व्यय की स्थिति के बारे में विचार-विमर्श हुआ। बैठक की शुरुआत में संयुक्त सचिव प्रकाशन के लिए निर्वाचित राहुल त्रिवेदी को शपथ दिलाई गई।
बैठक में तय हुआ कि संगठन के आय व्यय के विवरण तथा बैंक में जमा धनराशि के बारे में पूर्व अध्यक्ष केपी सिंह को नोटिस दी जाएगी, जिससे सही जानकारी मिल सके और खाते का संचालन नए ढंग से नियमानुसार किया जा सके। पूर्व सचिव अरविंद सिंह ने अपने कार्यकाल के संपूर्ण आय-व्यय का ब्योरा पेश किया साथ ही सभी लेखा-जोखा एवं पासबुक सौंपी।
ओथ कमिश्नरों के भुगतान की समस्या का जिक्र करते हुए विधिक कार्यवाही की मांग की गई। इसके अलावा दीवानी न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं के चेंबर बनाने के लिए जनपद न्यायाधीश के माध्यम से उच्च न्यायालय को प्रस्ताव बनाकर भेजने का निर्णय भी सर्व सम्मति से लिया गया। इस मौके पर जियाउल हसन खां, शशिकांत गुप्ता, रजनीश दीक्षित, गजेंद्र सिंह, राकेश सिंह, संजीव कुमार, सुरेंद्र प्रजापति, राहुल त्रिवेदी, दयाराम सिंह, शिवकुमार अगिभनहोत्री, महेश द्विवेदी, अमित श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।