फतेहपुर। रेड़ईया वार्ड में लगे नलकूप की केबिल महीने भर पहले चोर काट ले गए थे, तभी से इस वार्ड में जलापूर्ति ठप है। इसके चलते यहां के बाशिंदों को पीने के पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। इलाकाई लोगों में इस बात को लेकर खासी नाराजगी है कि समस्या के बारे में विभाग के बड़े अफसरों को कई मर्तबा अवगत कराया जा चुका है, लेकिन अभी तक नतीजा सिफर ही है। लोगों को यह मलाल है कि निकाय चुनाव में किस्मत आजमा रहे प्रत्याशी भी इस समस्या से अनजान बने हैं।
‘अमर उजाला’ की टीम शनिवार को इस वार्ड में पहुंची तो आबू नगर पुलिस चौकी के सामने कैथल गली में घुसते ही एक घर के बाहर बाल्टी लिए लोगों का जमावड़ा दिखा। वहां मौजूद अशोक कहते हैं कि पड़ोसी के घर सबमर्सिबल लगा है, जिससे आसपास के लोगों को पानी मिल जाता है। लेकिन पड़ोसी से रोज-रोज मोटर चलाने के लिए कहना अच्छा नहीं लगता है। मोहल्ले के अमर सिंह का परिवार महीने भर से घर से दूर लगे निजी नलकूप से पानी ढोकर लाता है। बकौल अमर सिंह गर्मी में पानी की समस्या ने पूरे परिवार को परेशान कर दिया है। शफीक अहमद कहते है पानी की समस्या को लेकर नौ दिन पहले तीन टैंकर भेजे गए थे। उसके बाद नहीं आए। पानी के लिए हैंडपंप ही सहारा है लेकिन हैंडपंपों पर लंबी लाइन लगने से दिक्कत झेलनी पड़ रही है। कई बार तो झगड़ा तक की नौबत आ जाती है। वार्ड के रामचंद्र कहते है कि जनप्रतिनिधि भी इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। लल्लन त्रिवेदी कहते है चेयरमैन बनने वाले भी पानी पिलाने के लिए आगे नहीं आ रहे है। घर के सामने लगे हैंडपंप को दिखाते हुए कहा कि यह भी खराब पड़ा था, जब जेब ढीली की तब पानी की व्यवस्था हो पाई।