बिंदकी (फतेहपुर)। कोतवाली क्षेत्र में दो अलग-अलग जगह हैंडपंप पर पानी भरने को लेकर हुई मारपीट में मासूम समेत छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर घायलों का चिकित्सीय परीक्षण कराया है।
कोतवाली क्षेत्र के मुरकुरा गांव निवासी सुशील की पत्नी रेनू अपने ढाई वर्षीय मासूम अंकित को साथ लेकर सप्ताहभर पहले मायके रजीपुर गांव आई थी। शनिवार की सुबह बच्चे को लेकर हैंडपंप में पानी भरने गई। वहां पर पानी भरने को लेकर गांव के ही रहने वाले सोनेलाल का पुत्र सुनील रेनू की पिटाई कर दी। पिटाई में ढाई वर्षीय अंकित भी घायल हो गया। घायल मां बेटे को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। उधर, जनता गांव में हैंडपंप में पानी भरने के विवाद में रामबाबू (45) उसकी पत्नी सुमित्रा (40) और पड़ोसी राकेश (32) और उसकी मां मालती (60) से विवाद हो गया। बात बढ़ने में दोनों पक्षों ने एक दूसरे की पिटाई भी की। दोनों ओर से पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया है।
उधर, फतेहपुर सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित जिला अस्पताल के सामने दो युवकों ने एक दुकान में घुसकर तोड़फोड़ की और विरोध करने पर दुकानदार को पीटा। जिला अस्पताल के इमरजेंसी गेट के सामने मो. हासिम के पुत्र शाहिद हुसेन उर्फ शहरुख (17) चाय-नाश्ते की दुकान है। शनिवार की सुबह शहर के इमिलहाबाग मोहल्ला निवासी अलीहसन (20) व मो. साहिद (26) पहुंचे और नाश्ता किया। दुकानदार ने जब पैसे मांगे तो मारपीट पर आमादा हो गए। बात बढ़ने पर दोनों युवकों ने दुकान में तोड़फोड़ की और दुकानदार को पीटा। मारपीट की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दुकानदार समेत तीन युवकों को गिरफ्तार करके जेल भेजा है।