फतेहपुर। नगर पालिका ने नाला साफ कराने का काम तो शुरू करा दिया है, लेकिन सफाई कर्मचारी नाले की सिल्ट निकालकर सड़क पर ही डाल रहे हैं। सड़क पर फैले कीचड़ और जलभराव से राहगीरों को दुश्वारियां झेलनी पड़ रही हैं। इसको लेकर लोगों में खासी नाराजगी है।
जिलाधिकारी कंचन वर्मा के सख्त रुख अख्तियार करने के बाद नगर पालिका प्रशासन ने नाला साफ कराने का काम शुरू कर दिया है। तीन दिन पहले मुराइन मोहल्ला होकर जाने वाले नाला की सफाई हुई थी। सफाई कर्मियों ने नाला की सिल्ट साफ करने के बाद सड़क पर ही डाल दिया है, इससे आधे से ज्यादा सड़क घिर गई है और राहगीरों का निकलना मुश्किल हो रहा है। मुराइन मोहल्ला निवासी असफाक बताते है हर साल नाला सफाई के बाद इसी तरह से कई-कई दिन कीचड़ सड़क पर फैला रहता है। उसे उठाने के लिए नगर पालिका की गाड़ी कम से कम दस दिन बाद नजर आती है। मोहल्ले के राम चंद्र कहते है कि इससे बीमारी फैलने का अंदेशा है। जैदून मोहल्ले के दद्दा बताते है साइकिल से जाते समय फिसल कर गिरने से चुटहिल होने के डर लगा रहता है। अब तक कई लोग चुटहिल भी हो चुके हैं। पीलू तले के दुकानदार विनोद गुप्त कहते है कीचड़ व पानी की वजह से रास्ता चलना दूभर हो गया है। सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं व बच्चों को हो रही है। उधर, इस बाबत नगर पालिका के ईओ पंकज श्रीवास्तव कहते है सिल्ट उठाने का काम शुरू कर दिया गया है। इलाकाई जनता को सहयोग देना होगा। सड़क पर बिखरी सिल्ट उठवाने के लिए सफाई निरीक्षक से कहा गया है।
फतेहपुर। नगर पालिका ने नाला साफ कराने का काम तो शुरू करा दिया है, लेकिन सफाई कर्मचारी नाले की सिल्ट निकालकर सड़क पर ही डाल रहे हैं। सड़क पर फैले कीचड़ और जलभराव से राहगीरों को दुश्वारियां झेलनी पड़ रही हैं। इसको लेकर लोगों में खासी नाराजगी है।
जिलाधिकारी कंचन वर्मा के सख्त रुख अख्तियार करने के बाद नगर पालिका प्रशासन ने नाला साफ कराने का काम शुरू कर दिया है। तीन दिन पहले मुराइन मोहल्ला होकर जाने वाले नाला की सफाई हुई थी। सफाई कर्मियों ने नाला की सिल्ट साफ करने के बाद सड़क पर ही डाल दिया है, इससे आधे से ज्यादा सड़क घिर गई है और राहगीरों का निकलना मुश्किल हो रहा है। मुराइन मोहल्ला निवासी असफाक बताते है हर साल नाला सफाई के बाद इसी तरह से कई-कई दिन कीचड़ सड़क पर फैला रहता है। उसे उठाने के लिए नगर पालिका की गाड़ी कम से कम दस दिन बाद नजर आती है। मोहल्ले के राम चंद्र कहते है कि इससे बीमारी फैलने का अंदेशा है। जैदून मोहल्ले के दद्दा बताते है साइकिल से जाते समय फिसल कर गिरने से चुटहिल होने के डर लगा रहता है। अब तक कई लोग चुटहिल भी हो चुके हैं। पीलू तले के दुकानदार विनोद गुप्त कहते है कीचड़ व पानी की वजह से रास्ता चलना दूभर हो गया है। सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं व बच्चों को हो रही है। उधर, इस बाबत नगर पालिका के ईओ पंकज श्रीवास्तव कहते है सिल्ट उठाने का काम शुरू कर दिया गया है। इलाकाई जनता को सहयोग देना होगा। सड़क पर बिखरी सिल्ट उठवाने के लिए सफाई निरीक्षक से कहा गया है।