धाता (फतेहपुर)। कस्बा स्थित विद्युत उपकेंद्र पर शुक्रवार को पहुंचे सांसद राकेश सचान को घेरकर लोगों ने बिजली समस्या बताई। इस पर सांसद ने तुरंत एक्सईएन समेत शक्ति भवन फोन कर स्थिति की जानकारी की। इसके बाद लोगों को भरोसा दिलाया कि अब ज्यादा दिन बिजली समस्या नहीं रहेगी।
सांसद राकेश सचान शुक्रवार को दोपहर करीब तीन बजे कस्बा स्थित विद्युत उपकेंद्र पहुंचे। सांसद के आने की सूचना मिलते ही कस्बे के तमाम लोग वहां पहुंच गए और सांसद को घेरकर बिजली समस्या का रोना रोया। लोगों ने बताया कि धाता व सुनारी फीडर आठ एमवीए व पंाच एमवीए के ट्रांसफार्मर से चलाए जा रहे है, जिनकी क्षमता 420 एम्पियर है जबकि उन पर लोड 615 एम्पियर का पड़ रहा है। ऐसी दशा में लो वोल्टेज की समस्या से सभी परेशान हैं। जर्जर तार अक्सर टूटकर गिरते रहते है। लोगों की बात सुनने के बाद सांसद ने विद्युत विभाग के एक्सईएन और बाद में शक्ति भवन फोन पर बात की और लोगों को भरोसा दिलाया कि बिजली समस्या से जल्द निजात मिलेगी। ‘अमर उजाला’ से बातचीत मेें उन्होंने कहा कि दो दिन में बिजली व्यवस्था में सुधार दिखेगा। वह जनता के साथ है। सपा प्रतिनिधि होने के नाते वह जनता की बात सीएम तक आसानी से पहुंचा सकते है। इस मौके पर सांसद के साथ सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र यादव के अलावा मोहन पासवान, रंजीत पटेल आदि मौजूद रहे।
धाता (फतेहपुर)। कस्बा स्थित विद्युत उपकेंद्र पर शुक्रवार को पहुंचे सांसद राकेश सचान को घेरकर लोगों ने बिजली समस्या बताई। इस पर सांसद ने तुरंत एक्सईएन समेत शक्ति भवन फोन कर स्थिति की जानकारी की। इसके बाद लोगों को भरोसा दिलाया कि अब ज्यादा दिन बिजली समस्या नहीं रहेगी।
सांसद राकेश सचान शुक्रवार को दोपहर करीब तीन बजे कस्बा स्थित विद्युत उपकेंद्र पहुंचे। सांसद के आने की सूचना मिलते ही कस्बे के तमाम लोग वहां पहुंच गए और सांसद को घेरकर बिजली समस्या का रोना रोया। लोगों ने बताया कि धाता व सुनारी फीडर आठ एमवीए व पंाच एमवीए के ट्रांसफार्मर से चलाए जा रहे है, जिनकी क्षमता 420 एम्पियर है जबकि उन पर लोड 615 एम्पियर का पड़ रहा है। ऐसी दशा में लो वोल्टेज की समस्या से सभी परेशान हैं। जर्जर तार अक्सर टूटकर गिरते रहते है। लोगों की बात सुनने के बाद सांसद ने विद्युत विभाग के एक्सईएन और बाद में शक्ति भवन फोन पर बात की और लोगों को भरोसा दिलाया कि बिजली समस्या से जल्द निजात मिलेगी। ‘अमर उजाला’ से बातचीत मेें उन्होंने कहा कि दो दिन में बिजली व्यवस्था में सुधार दिखेगा। वह जनता के साथ है। सपा प्रतिनिधि होने के नाते वह जनता की बात सीएम तक आसानी से पहुंचा सकते है। इस मौके पर सांसद के साथ सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र यादव के अलावा मोहन पासवान, रंजीत पटेल आदि मौजूद रहे।