फतेहपुर। बहुजन किसान दल ने भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश सिंह टिकैत की समर्थकों समेत गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन कर कचहरी पहुंचकर अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर राष्ट्रीय नेता की रिहाई की मांग की। इससे पहले किसानों ने नहर कालोनी में पंचायत कर घटना की निंदा की।
ज्ञापन में कहा गया है कि मध्य प्रदेश के अनूपपुर गांव में पावर प्लांट के लिए किसानों की कीमती भूमि कौड़ियों के भाव ले ली गई है । इसके विरोध में पिछले महीने भाकियू ने जब पंचायत करनी चाही तो सरकार ने दमनकारी नीति अपनाकर किसानों पर लाठी चार्ज करा दिया। इसके साथ बड़ी तादाद में किसानों के विरुद्ध फर्जी मुकदमे दर्ज कराकर जेल में बंद करा दिया। एमपी सरकार की दमनकारी नीति को लेकर जब बुधवार को अनूपपुर गांव में भाकियू ने फिर से महापंचायत करना चाहा, तो राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत समेत हजारों कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया।
प्रदर्शन व ज्ञापन देने वालों में बीकेडी के जिलाध्यक्ष रामदत्त मिश्रा के अलावा सुरेंद्र सिंह पटेल, देवनारायण पटेल, जयनारायण सिंह, यदुनंदन आर्य, अशोक उत्तम, नवल सिंह पटेल, एखलाक अहमद, प्रेम बहादुर सिंह, रामसहाय पटेल, दीपक गुप्ता, श्यामबाबू, भानू, रज्जन चौहान, रामसजीवन वर्मा, रामसिंह, शिवप्रसाद कुशवाहा. मो. रफीक राइन आदि मौजूद रहे।