फतेहपुर। शहर के अधिक ऊंचाई वाले मोहल्लों में पानी का संकट है। ओवरहेड टैंकों में लोडिंग न होने से पाइप लाइनों में प्रेशर नहीं बन रहा है। जिससे ऊंचाई वाले मोहल्ले के बाशिंदे बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं।
नगरपालिका की चार ओवरहेड टैंक पीरनपुर, सादीपुर, मुराइनटोला और आवास विकास कालोनी में हैं। इन ओवरहेड टैंकों में पानी की लोडिंग नहीं की जा रही है। लोडिंग न होने से पाइप लाइनों प्रेशर नहीं बन पा रहा है। सीधे नलकूपों के माध्यम से जलापूर्ति होने से ऊंचाई वाले मोहल्लों में पानी नहीं पहुंच रहा है। इन मोहल्लों में हर मौसम में पेयजल संकट रहता है। जलकल विभाग के अवर अभियंता गौरीशंकर पटेल कहते हैं कि आवास विकास कालोनी की टंकी क्षतिग्रस्त है, जबकि सादीपुर टंकी का वाल्व खराब होने के कारण लोडिंग नहीं कराई जा रही है। पीरनपुर और मुराइनटोला ओवरहेड टैंक की नियमित लोडिंग कराई जाती है। उन्होंने बताया कि नवनिर्मित चार टंकिया हस्तांतरित होने के बाद शहर जलापूर्ति व्यवस्था सुधर जाएगी। इसके लिए परिषद प्रशासन गंभीर है।