फतेहपुर। नगर निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ने लगी है। गुरुवार को नामांकन के पांचवें रोज नगर पालिका परिषद फतेहपुर व बिंदकी सहित जिले की सभी पांच नगर पंचायतों में चेयरमैन पद के लिए 20 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। सभासद के लिए 140 नामांकन हुए। नामांकन कराने वालों की भीड़ बढ़ने से आज तहसील की ओर जाने वाली सड़कों पर खासी चहल-पहल रही।
गुरुवार को नगर पालिका परिषद सदर से अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया, इनमें सपा नेता नफीसउद्दीन तथा कांग्रेसी नेता मनोज कुमार गुप्ता ‘घायल’ शामिल हैं। निवर्तमान पालिका उपाध्यक्ष हाजी रजा भी नामांकन कराने पहुंचे, लेकिन कागजात में तकनीकी खामी होने से नामांकन दाखिल नहीं किया। एसडीएम बिंदकी के मुताबिक बिंदकी नगर पालिका से तीन उम्मीदवारों ने नामांकन किया, इनमें नफीसा बेगम पत्नी शकील अहमद, मिलन पत्नी रजोले तथा रमजानो पत्नी मोहम्मद पीरजादा हैं। नगर पंचायत जहानाबाद से एक उम्मीदवार ने नामांकन कराया।
रिटर्निंग आफीसर बहुआ नगर पंचायत के मुताबिक अध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवारों ने नामांकन किया। इनमें सन्नो, बैजुन्निशां व उर्मिला है। सर्वाधिक पांच नामांकन खागा नगर पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए दाखिल किए गए, जबकि नगर पंचायत किशुनपुर से दो और नगर पंचायत हथगाम से चार उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। गुरुवार को सभासद के लिए 140 उम्मीदवारों ने नामांकन किया। इनमें नगर पालिका परिषद सदर से 63, नगर पालिका बिंदकी से 33 और नगर पंचायत जहानाबाद से 03 लोगों ने सभासदी के लिए नामांकन किया। नगर पंचायत बहुआ से 12, खागा नगर पंचायत से 08, नगर पंचायत किशुनपुर से 04 और हथगाम नगर पंचायत से 19 उम्मीदवारों ने सभासद के लिए नामांकन किया। शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने नामांकन परिसर में व्यापक इंतजाम किए है। पुलिस अधीक्षक आरके चतुर्वेदी ने तहसील का निरीक्षण का सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।