फतेहपुर। पेट्रोल मूल्य वृद्धि के विरोध में गुरुवार को सपा के प्रदेश बंद के आह्वान का जिले में मिलाजुला असर दिखा। साप्ताहिक बंदी का दिन होने के बावजूद बाजारों में तमाम दुकानें खुली रहीं। इस दौरान सपाइयों ने पार्टी दफ्तर से जुलूस निकाला। शहर के मुख्य मार्गों से होता हुआ जुलूस रेलवे स्टेशन पहुंचा। उसी समय स्टेशन पर जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस आकर रुकी तो सपाई ट्रेन के इंजन पर चढ़ गए। इसके चलते ट्रेन निर्धारित समय से दो मिनट विलंब से रवाना हुई।
पेट्रोल के दाम बढ़ने के विरोध में गुरुवार को बाजार बंद का मिलाजुला असर ही रहा। गुरुवार को साप्ताहिक बंदी का दिन होने के बाद भी बंद का खास असर नहीं दिखा। साप्ताहिक बंदी के नाते सिर्फ चौक की ही कुछ दुकानें बंद रहीं, वैसे ज्यादातर दुकानें खुलीं। शहर के कलक्टरगंज, वर्मा चौराहा, हरिहरगंज, देवीगंज, ज्वालागंज, शांतीनगर, अशोक नगर, राधानगर और जयरामनगर आदि मोहल्लों में दुकानें खुली रहीं। यह बात अलग रही कि सपाइयों का जुलूस जिस रास्ते से होकर गुजरा, वहां के दुकानदारों ने शटर गिरा दिए और जुलूस के आगे बढ़ते ही दुकानें फिर से खुल गईं।
सपा जिलाध्यक्ष रामेश्वर दयाल ‘दयालू’ की अगुवाई में सपाइयों ने पार्टी कार्यालय से जुलूस निकाला। जुलूस आईटीआई रोड होकर वर्मा चौराहे से चौक बाजार पहुंचा। इसके बाद जुलूस की शक्ल में सपाई दोपहर रेलवे स्टेशन पहुंचे। उसी समय 1:13 बजे इलाहाबाद की ओर से आई जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस स्टेशन पर आकर रुकी। यहां पर ट्रेन का सिर्फ दो मिनट का स्टॉपेज है। ट्रेन रुकते ही सपाई ट्रेन के आगे पटरी पर खड़े हो गए और कुछ ट्रेन के इंजन पर चढ़ गए। इसके चलते 1:15 बजे यहां से छूटने वाली ट्रेन दो मिनट बाद 1:17 बजे स्टेशन से रवाना हुई। इस मौके पर सपा जिला महासचिव सुरेंद्र सिंह गौतम, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जगनायक सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष समरजीत सिंह, जिला महासचिव सुरेंद्र प्रताप सिंह यादव, जिला पंचायत सदस्य ठाकुर सतीश राज सिंह के अलावा विपिन सिंह यादव, बाबू सिंह यादव, धीरेंद्र सिंह, अरुणेश पांडेय, सोनी यादव, मखलू सिंह, शकील अहमद गोल्डी, रामकिंकर अवस्थी व पप्पू आजम आदि मौजूद रहे।