फतेहपुर। कोतवाली पुलिस ने बीती रात गश्त के दौरान ऋतुराज डिग्री कालेज के पास नहर पुलिया पर घेरेबंदी कर एक चोर को गिरफ्तार किया, दो मौके से भाग गए। पकड़े गए चोर के पास से लाइसेंसी बंदूक और सोने-चांदी के कुछ जेवर बरामद हुए हैं।
चौकी प्रभारी राधानगर छविनाथ सिंह व चौकी प्रभारी कचहरी बलराम सिंह पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि ऋतुराज डिग्री कालेज के पास नहर पुलिया पर कुछ बदमाश इक्ट्ठे हैं। इस पर पुलिस वहां पहुंची तो मौके पर तीन लोग संदेहजनक स्थिति में दिखाई दिए। पुलिस ने पकड़ने की कोशिश की तो उन लोगों ने फायर किया। इस पर पुलिस ने बचाव करते हुए घेरेबंदी कर बक्सपुर पावर हाउस के पास रहने वाले सुनील कुमार पुत्र गजराज को मौके से गिरफ्तार कर लिया, दो लोग फरार हो गए।
पकड़े गए सुनील कुमार के पास से एक बंदूक मय कारतूस और दो सोने की अंगूठी, एक सोने की झुमकी और छह चांदी के बिछुआ और 27 हजार रुपए नकद बरामद किया। पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसने शिवलाल और सुरेश के साथ 21 मई की रात को देवीगंज के भिखारीपुर में एक घर का ताला तोड़कर चोरी की थी। पुलिस ने इस पर गृहस्वामी गुलाब सिंह को बुलाकर सामग्री की शिनाख्त करवाई तो पुष्टि हो गई। पुलिस ने सुनील के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। उधर, कोतवाली प्रभारी का इस बाबत कहना है कि फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है, जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।