फतेहपुर। अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद विकलांग कल्याण सहायता समिति के बैनरतले जिले भर के विकलांगों ने बुधवार को अपनी सात सूत्रीय मांगों के समर्थन मेें कलेक्ट्रेट पर धरना दिया और प्रदर्शन कर खूब नारेबाजी की। इसके बाद बेरोजगारी दूर करने और नौकरी में प्राथमिकता देने जैसी मांगों के बाबत जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
कलक्ट्रेट परिसर में बुधवार को सुबह से ही विकलांग धरने पर बैठे रहे। इसके बाद सात सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन कर नारेबाजी की और सभी मांगों को अविलंब मंजूर करने की मांग उठाई। जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में विकलांगों ने आवास उपलब्ध कराने, सभी को मनरेगा जॉबकार्ड दिए जाने, नए विकलांग प्रमाण पत्र वालों को पेंशन दिए जाने और चुनाव में सीटें आरक्षित किए जाने सहित सात सूत्रीय मांगे की। ज्ञापन के साथ अब तक की मांगों और समाज कल्याण अधिकारी को दिए गए शिकायती पत्रों का भी ब्योरा दिया गया है। धरना प्रदर्शन करने वालों में जितेंद्र मिश्र अष्टावक्र, अली मोहम्मद, नजमी, गौरव तिवारी, अनीस अहमद, स्वरूप तिवारी, राजू मिश्र व मूलचंद्र आदि मौजूद रहे।