चौडगरा/मलवां। नेशनल हाइवे नंबर-दो पर मंगलवार की सुबह मवेशियों से भरे तीन ट्रकों को पुलिस ने सड़क पर बाइक खड़ी कर रोकने की कोशिश की तो ट्रक चालकों ने पुलिस की बाइक रौंदते हुए भागने की कोशिश की। इस पर पुलिस ने पीछा कर तीनों ट्रकों को धर दबोचा। कोलकाता जा रहे मवेशियों से भरे तीन ट्रक पकड़कर 46 प्रतिबंधित पशुओं को बरामद किया।
कल्यानपुर थाने की पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मवेशियों से लदे तीन ट्रक कोलकाता जा रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस ने नेशनल हाईवे नंबर-दो पर स्थित थाने के सामने वाहनों की चेकिंग शुरू की। इसी बीच राजस्थान से प्रतिबंधित पशुओं को लादकर कोलकाता जा रहे तीन ट्रक आते दिखाई दिए। इस पर पुलिस ने सड़क पर बाइक खड़ी कर तेज रफ्तार से आ रहे ट्रकों को रोकने की कोशिश की। लेकिन ट्रक चालकों ने रफ्तार धीमी नहीं की, मौके पर मौजूद सिपाही ट्रक वालों की मंशा भांपते हुए सड़क से हटकर डिवाइडर पर पहुंच गए। इस पर दारोगा-सिपाही को ट्रक के नीचे दबाने के प्रयास में एक ट्रक चालक ने डिवाइडर पर गाड़ी चढ़ाते हुए सिपाही की बाइक कुचल डाली और तीनों ट्रक भाग खड़े हुए। इसके बाद थानाध्यक्ष जेपी यादव ने पुलिस फोर्स के साथ तीनों ट्रकों का पीछा करके थोड़ी दूर पर धर दबोचा। तीनों ट्रकों में 46 प्रतिबंधित पशु लदे थे। पुलिस ट्रक चालक लखन सिंह निवासी मथुरा, मो. अकरम निवासी मथुरा, छोटेलाल निवासी फिरोजपुर को गिरफ्तार किया है। चालकों ने बताया कि सभी मवेशी जयपुर राजस्थान से कोलकाता कटने के लिए जा रहे थे।