फतेहपुर। ग्रामीण क्षेत्र के बैंकों की कनेक्टीविटी गुरुवार को धड़ाम हो गई। इससे उपभोक्ताओं एवं बैंक अधिकारियों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा। दोपहर की चिलचिलाती धूप में लोग अपने काम के लिए दिनभर दौड़भाग लगाए रहे। वहीं, कुछ लोगों ने बैंक में ही लाइन में खड़े रहकर नेटवर्क आने का इंतजार किया। हालांकि नेटवर्क बीच-बीच में आता जाता रहा। इसके चलते बैंक की कार्यप्रणाली धीमी गति से चलती रही।
खागा एवं फतेहपुर के ग्रामीण क्षेत्रों की दर्जनभर बैंक शाखाओं की कनेक्टीविट गुरुवार को अचानक गुम हो गई, जिससे कैश काउंटरों पर पैसा जमा करने निकालने और इसके अतिरिक्त पासबुक अपडेट करने तथा चेक क्लीयर कराने और चालू खातों से लेकर बचत खातों तक के कई काम के लिए गए ग्राहकों को घंटों परेशान होना पड़ा। वहीं बैंक प्रबंधन भी काम कम और भीड़ ज्यादा बढ़ जाने के कारण काफी परेशान रहा। दरअसल नेटवर्क के बार-बार आने के कारण कई लोग तो बैंक से चले गए और तपती धूप में बार-बार बैंक आकर काम होने की स्थित का पता लगाते रहे और जिन ग्राहकों ने लाइन में अपना नंबर नहीं छोड़ा वह लेटलतीफी का शिकार हुए। मिनटों में होने वाले काम में घंटों का समय लगा। सरवर के आने-जाने के कारण काम बेहद मंद गति से हुए, जिससे बैंको का लाखों का व्यवसाय प्रभावित हुआ। खागा एसबीआई के प्रभारी शाखा प्रबंधक विजय शंकर सिंह ने बताया कि नेटवर्क पूरी तरह से नहीं बंद हुआ। बीच-बीच में आता जाता रहा। जिससे काम पूरी तरह से बंद नहीं हुए लेकिन कार्यों की गति में बाधा अवश्य पड़ी।