विजईपुर (फतेहपुर)। किशुनपुर स्थित गेहूं क्रय केंद्र पर बिचौलियों के हावी होने और गेहूं की तौल न कराने से गुस्साए किसानों ने गुरुवार को घूम-घूम कर नारेबाजी की। किसानों ने चेतावनी दी है कि दो रोज के अंदर गेहूं की तौल नहीं शुरू हुई तो क्रय केंद्र पर धरना दिया जाएगा।
किसानों की शिकायत है कि किशुनपुर गेहूं क्रय केंद्र में किसानों के साथ भेदभाव हो रहा है। बिचौलियों के हावी होने से किसानों का गेहूं नहीं लिया जा रहा है। बीते कई रोज से तौल बंद होने से क्रय केंद्र पर गेहूं लदे ट्रैक्टरों की लंबी लाइन लगी है। सरकारी क्रय केंद्र के निकट ही आढ़त केंद्र खुला है, जहां किसानों से 11 सौ रुपए कुंतल के भाव से गेहूं लेकर उसे सरकारी केंद्र में निर्धारित मूल्य पर बेचा रहा है। इस प्रकार किसानों से खुलेआम दलाली हो रही है। क्रय केंद्र पर इन अनियमितताओं से नाराज किसानों ने गुरुवार को क्रय केंद्र परिसर में जमकर नारेबाजी की, साथ ही विभाग के बड़े अफसरों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया। किसानों का कहना है कि उन्हें जानबूझ कर परेशान किया जा रहा है। तौल न होने से क्रय केंद्र में डंप सैकड़ों क्विंटल गेहूं बर्बाद हो रहा है। सरौली के किसान धीरेंद्र सिंह ने बताया कि पिछले चार दिनों से गेहूं लदा ट्रैक्टर खड़ा है। मार्केटिंग इंस्पेक्टर का पता नहीं है, जो कर्मचारी केंद्र पर हैं वह तौल नहीं करा रहे हैं। किसान रज्जन तिवारी एवं कल्लू सिंह ने कहा कि यदि दो दिन के अंदर तौल का काम शुरू नहीं होता है तो किसान क्रय केंद्र में ही धरना शुरू करेंगे।